दिल्ली: साउथ अफ्रीका में अनूठे ‘थ्री टी क्रिकेट’ के जरिए 27 जून से क्रिकेट फिर शुरू होगा जिसमें तीन टीमें सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में मैच खेलेंगी. वहीं, श्रीलंका में 25 जून से शुरू होने वाले 12 दिवसीय टूर्नमेंट पीडीसी टी10 लीग से क्रिकेट की वापसी होगी जिसमें देश के कुछ शीर्ष क्रिकेटर हिस्सा लेंगे.
बता दें कि अब वापस से सभी खेल अपनी अपनी पटरी पर सवार हो रहे हैं जिसकी शुरूआत फुटबॉल ने की थी उसके बाद टेनिस ने मौके से पैर पसारे और अब क्रिकेट की भी शुरूआत हो रही है.
टेनिस की बात करें तो एटीपी द्वारा जारी संशोधित कलैंडर के अनुसार एटीपी टूर की शुरुआत वाशिंगटन ओपन के साथ 14 अगस्त से होगी. वहीं, अमेरिका ओपन के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा और यह 31 अगस्त से ही शुरू होगा. एटीपी टूर ने अपने एक बयान में इसकी जानकारी दी. नए कलैंडर में आस्ट्रिया ओपन को भी शामिल किया गया है और यह अमेरिका ओपन के दूसरे हाफ में शुरू होगा.
बयान में कहा गया है कि विश्व के शीर्ष 10 एकल खिलाड़ी आस्ट्रिया ओपन में भाग लेने में सक्षम नहीं हो पाएंगे क्योंकि उस समय उन्हें अमेरिका ओपन में खेलना है.
कैलेंडर में अंतिम टूर्नामेंट 27 सितंबर से शुरू होगा. एटीपी के चेयरमैन एंडिया गुडेंजी ने उम्मीद जताई कि इसमें और ज्यादा टूर्नामेंट को शामिल किया जा सकता है.
एटीपी चैलेंजर टूर की शुरुआत भी 17 अगस्त से शुरू होगी.