हैदराबाद : भारतीय तेज गेंदबाज श्रीसंत के लिए ये साल क्रिकेट करियर के लिहाज से काफी अच्छा है. इस साल सितंबर में उनका बैन हट जाएगा और वे केरल के लिए रणजी ट्रॉफी खेल सकते हैं. इतना ही नहीं वे फिर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी खेल सकते हैं, उन्होंने तय किया है कि वे 2021 आईपीएल में अपना नाम ऑक्शन के लिए देंगे.
आपको बता दें कि वे साल 2013 में आईपीएल में खेलते नजर आए थे. उन्होंने आखिरी बार राहुल द्रविड़ की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला था. उस सीजन ही उन पर स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगा था और उसके बाद से ही वे बैन झेल रहे हैं. उन्होंने किंग्स इंलेवन पंजाब और कोच्चि टस्कर्स के लिए खेला था. उन्होंने आईपीएल में 44 मैच खेल कर 40 विकेट लिए थे.
37 वर्षीय श्रीसंत ने एक इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान बताया कि वे मुंबई इंडियंस के लिए खेलना चाहते हैं क्योंकि वे सचिन तेंदुलकर का बहुत सम्मान करते हैं. अगर ऐसा होता है तो उनको टीम के मेंटर तेंदुलकर से काफी कुछ सीखने को मिलेगा और ड्रेसिंग रूम में उनके साथ वक्त बिताने का भी समय मिलेगा. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जो भी टीम उनको चुनेगी वे उसके लिए खुशी से खेलेंगे.
यह भी पढ़ें- मेरी बायोपिक में राजकुमार राव अदा करें मेरा किरदार : भुवनेश्वर कुमार
श्रीसंत ने कहा, "बिलकुल मैं आईपीएल 2021 की नीलामी में अपना नाम दूंगा. जो टीम मुझे लेगी मैं उसके लिए खेलूंगा. लेकिन बतौर क्रिकेट फैन मैं नीली जर्सी पहनना चाहूंगा जो मुंबई इंडियंस की है. ये पीछे कारण सचिन तेंदुलकर हैं. अगर मुझे मुंबई के लिए खेलने का मौका मिला क्यों नहीं खेलूंगा. सचिन पाजी के साथ ड्रेसिंग रूम में समय बिताने का मौका मिलेगा."