साउथैम्पटन: पिछले कुछ समय से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने एक बार फिर से लय में लौटते हुए बल्लेबाजों पर कहर परपाना शुरू कर दिया है. एंडरसन के चार विकेटों के दम पर इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को लंच तक पाकिस्तान के 41 रन तक चार विकेट आउट कर दिए हैं.
इंग्लैंड ने पहली पारी में आठ विकेट पर 583 रन पर अपनी पारी घोषित कर दी थी. इस विशाल स्कोर के आगे पाकिस्तान की टीम शुरू से कमजोर दिखी और उसने दूसरे दिन की खेल समाप्ति तक 24 रन के अंदर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए थे.
-
England DECLARE at 583/8.
— ICC (@ICC) August 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Stuart Broad is dismissed after an entertaining 15 ☝️#ENGvPAK SCORECARD ▶️ https://t.co/ZFClksEjKM pic.twitter.com/jBmYQEsYsx
">England DECLARE at 583/8.
— ICC (@ICC) August 22, 2020
Stuart Broad is dismissed after an entertaining 15 ☝️#ENGvPAK SCORECARD ▶️ https://t.co/ZFClksEjKM pic.twitter.com/jBmYQEsYsxEngland DECLARE at 583/8.
— ICC (@ICC) August 22, 2020
Stuart Broad is dismissed after an entertaining 15 ☝️#ENGvPAK SCORECARD ▶️ https://t.co/ZFClksEjKM pic.twitter.com/jBmYQEsYsx
पाकिस्तान ने तीसरे दिन तीन विकेट पर 24 रन से आगे खेलना शुरू किया. अजहर अली ने अपनी पारी को चार रन से आगे बढ़ाया जबकि असद शफीक नए बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करने आए.
शफीक भी कुछ ज्यादा नहीं कर सके. मैच के दूसरे दिन सभी तीन बल्लेबाजों को आउट करने वाले एंडरसन ने तीसरे दिन भी विकेट चटकाना शुरू कर दिया. उन्होंने शफीक को अपना चौथा शिकार बनाया. शफीक ने आठ गेंदों पर पांच रन बनाए.
उनके अलावा शान मसूद ने चार, आबिद अली ने एक और बाबर आजम ने 11 रन बनाए.
शफीक के आउट होने के बाद फवाद आलम और अजहर अली ने लंच तक पाकिस्तान का विकेट रोके रखा. लंच के समय अजहर 10 और फवाद पांच रन बनाकर नाबाद लौटे.
पाकिस्तान अभी इंग्लैंड के स्कोर से 542 रन पीछे है जबकि उसके छह विकेट ही अब शेष बचे हैं. इंग्लैंड की ओर से अब तक सभी चार विकेट एंडरसन को ही मिले हैं.
-
Jimmy Anderson is now just 3️⃣ away from 600 Test wickets 🔥
— ICC (@ICC) August 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Can he get there in this innings?#ENGvPAKpic.twitter.com/9kQwcx57UU
">Jimmy Anderson is now just 3️⃣ away from 600 Test wickets 🔥
— ICC (@ICC) August 23, 2020
Can he get there in this innings?#ENGvPAKpic.twitter.com/9kQwcx57UUJimmy Anderson is now just 3️⃣ away from 600 Test wickets 🔥
— ICC (@ICC) August 23, 2020
Can he get there in this innings?#ENGvPAKpic.twitter.com/9kQwcx57UU
इससे पहले, इंग्लैंड ने जैक क्रॉले (267) और जोस बटलर (152) की शानदार पारियों के दम पर अपनी पहली पारी में आठ विकेट पर 583 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी.
क्रॉले के करियर का पहला दोहरा शतक है. वहीं, बटलर के करियर का भी ये दूसरा शतक है. दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 359 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की.