ETV Bharat / sports

Watch highlights: पूरन का शतक हुआ बेकार, श्रीलंका ने विंडीज को दी 23 रनों से मात - srilanka

चेस्टर ली स्ट्रीट में खेले गए वेस्ट इंडीज और श्रीलंका के बीच मैच में श्रीलंका ने विंडीज को 23 रनों से हराया. इस मैच में विंडीज के लिए निकोलस पूरन ने शतक जड़ा. वहीं, श्रीलंका के लिए लसिथ मलिंगा ने तीन विकेट लिए.

sl
author img

By

Published : Jul 1, 2019, 11:37 PM IST

Updated : Jul 2, 2019, 7:49 AM IST

चेस्टर-ली-स्ट्रीट : द रिवर साइड डरहम में खेले गए श्रीलंका और वेस्ट इंडीज के बीच रोमांचक मैच में विंडीज को 23 रनों से हार का सामना करना पड़ा. टीम श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज के सामने 339 रनों का लक्ष्य रखा था.

देखिए वीडियो
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए विंडीज की ओर से सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (35) और सुनील एंब्रिस (5) आए. उनकी ओपनिंग पार्टनरशिप महज 12 रनों की थी. शाई होप भी पांच रन बना कर सस्ते में पेवेलियन लौट गए. शिमरॉन हेटमायर ने 29 रन बनाए.जेसन होल्डर 26 रन बानकर पेवेलियन लौटे. कार्लोस ब्रेथवेट ने भी केवल 8 रन ही बनाए. फैबियन एलन ने अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 31 गेंदों का सामना कर 51 रन बनाए. निकोलस पूरन क्रीज पर देर तक टिके और शतकीय पारी खेली. उन्होंने 103 गेंदों पर 118 रनों की पारी खेली.
श्रीलंका बनाम विंडीज
श्रीलंका बनाम विंडीज
बात अगर श्रीलंकाई गेंदबाजों की करें तो उनकी ओर से लसिथ मलिंगा ने 10 ओवर में 55 रन देकर तीन विकेट चटकाए. कसुन रजीथा, एंजेलो मैथ्यूज और जेफ्रे वांडेर्से ने एक-एक विकेट लिए.इससे पहले श्रीलंका के सलामी बल्लेबाजों ने 93 रनों की साझेदारी निभाई. दिमुथ करुणारत्ने ने 48 गेंदों पर 32 रन बनाए और कुशल परेरा ने 51 गेंदों पर 64 रन बनाए. वहीं, अविश्का फर्नान्डो ने 103 गेंदों का सामना कर 104 रन बनाए.
निकोलस पूरन
निकोलस पूरन
कुशल मेंडिस (39), एंजेलो मैथ्यूज (26) और इसुरू उडाना (3) ने बल्लेबाजी की और क्रीज पर ज्यादा देर तक न रुक सके. वहीं, लहिरु थिरिमन्ने ने 45 रनों की नाबाद पारी खेली और धनन्जय डी सिल्वा ने छह रन बनाए.वहीं, विंडीज की गेंदबाजी की बात करें तो जेसन होल्डर ने दो विकेट लिए. शेल्डन कॉट्रेल, ओशेन थॉमस और फैबियन एलन ने एक-एक विकेट चटकाए.

चेस्टर-ली-स्ट्रीट : द रिवर साइड डरहम में खेले गए श्रीलंका और वेस्ट इंडीज के बीच रोमांचक मैच में विंडीज को 23 रनों से हार का सामना करना पड़ा. टीम श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज के सामने 339 रनों का लक्ष्य रखा था.

देखिए वीडियो
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए विंडीज की ओर से सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (35) और सुनील एंब्रिस (5) आए. उनकी ओपनिंग पार्टनरशिप महज 12 रनों की थी. शाई होप भी पांच रन बना कर सस्ते में पेवेलियन लौट गए. शिमरॉन हेटमायर ने 29 रन बनाए.जेसन होल्डर 26 रन बानकर पेवेलियन लौटे. कार्लोस ब्रेथवेट ने भी केवल 8 रन ही बनाए. फैबियन एलन ने अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 31 गेंदों का सामना कर 51 रन बनाए. निकोलस पूरन क्रीज पर देर तक टिके और शतकीय पारी खेली. उन्होंने 103 गेंदों पर 118 रनों की पारी खेली.
श्रीलंका बनाम विंडीज
श्रीलंका बनाम विंडीज
बात अगर श्रीलंकाई गेंदबाजों की करें तो उनकी ओर से लसिथ मलिंगा ने 10 ओवर में 55 रन देकर तीन विकेट चटकाए. कसुन रजीथा, एंजेलो मैथ्यूज और जेफ्रे वांडेर्से ने एक-एक विकेट लिए.इससे पहले श्रीलंका के सलामी बल्लेबाजों ने 93 रनों की साझेदारी निभाई. दिमुथ करुणारत्ने ने 48 गेंदों पर 32 रन बनाए और कुशल परेरा ने 51 गेंदों पर 64 रन बनाए. वहीं, अविश्का फर्नान्डो ने 103 गेंदों का सामना कर 104 रन बनाए.
निकोलस पूरन
निकोलस पूरन
कुशल मेंडिस (39), एंजेलो मैथ्यूज (26) और इसुरू उडाना (3) ने बल्लेबाजी की और क्रीज पर ज्यादा देर तक न रुक सके. वहीं, लहिरु थिरिमन्ने ने 45 रनों की नाबाद पारी खेली और धनन्जय डी सिल्वा ने छह रन बनाए.वहीं, विंडीज की गेंदबाजी की बात करें तो जेसन होल्डर ने दो विकेट लिए. शेल्डन कॉट्रेल, ओशेन थॉमस और फैबियन एलन ने एक-एक विकेट चटकाए.
Intro:Body:

WC2019: पूरन का शतक हुआ बेकार, श्रीलंका ने विंडीज को दी ........ रनों से मात





चेस्टर-ली-स्ट्रीट : द रिवर साइड डरहम में खेले गए श्रीलंका और वेस्ट इंडीज के बीच रोमांचक मैच में विंडीज को ........... रनों से हार का सामना करना पड़ा. टीम श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज के सामने 339 रनों का लक्ष्य रखा था.

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए विंडीज की ओर से सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (35) और सुनील एंब्रिस (5) आए. उनकी ओपनिंग पार्टनरशिप महज 12 रनों की थी. शाई होप भी पांच रन बना कर सस्ते में पेवेलियन लौट गए. शिमरॉन हेटमायर ने 29 रन बनाए.

जेसन होल्डर 26 रन बानकर पेवेलियन लौटे. कार्लोस ब्रेथवेट ने भी केवल 8 रन ही बनाए. फैबियन एलन ने अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 31 गेंदों का सामना कर 51 रन बनाए. निकोलस पूरन क्रीज पर देर तक टिके और शतकीय पारी खेली. उन्होंने ............... गेंदों पर ........... रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं, शेल्डन कॉट्रेल ने ...... रन बनाए.

बात अगर श्रीलंकाई गेंदबाजों की करें तो उनकी ओर से लसिथ मलिंगा ने 10 ओवर में ............ रन देकर दो विकेट चटकाए. कसुन रजीथा और जेफ्रे वांडेर्से ने एक-एक विकेट लिए.

इससे पहले श्रीलंका के सलामी बल्लेबाजों ने 93 रनों की साझेदारी निभाई. दिमुथ करुणारत्ने ने 48 गेंदों पर 32 रन बनाए और कुशल परेरा ने 51 गेंदों पर 64 रन बनाए. वहीं, अविश्का फर्नान्डो ने 103 गेंदों का सामना कर 104 रन बनाए.

कुशल मेंडिस (39), एंजेलो मैथ्यूज (26) और इसुरू उडाना (3) ने बल्लेबाजी की और क्रीज पर ज्यादा देर तक न रुक सके. वहीं, लहिरु थिरिमन्ने ने 45 रनों की नाबाद पारी खेली और धनन्जय डी सिल्वा ने छह रन बनाए.वहीं, विंडीज की गेंदबाजी की बात करें तो जेसन होल्डर ने दो विकेट लिए. शेल्डन कॉट्रेल, ओशेन थॉमस और फैबियन एलन ने एक-एक विकेट चटकाए.


Conclusion:
Last Updated : Jul 2, 2019, 7:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.