मुंबई : मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए अपने कैंप के लिए 104 खिलाड़ियों का नाम जारी किया है. इसमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर्स श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ, शिवम दुबे, धवल कुलकर्णी के साथ-साथ अर्जुन तेंदुलकर, अरमान जाफर का भी नाम शामिल है.
इस सीजन रणजी ट्रॉफी का आयोजन नहीं किया जाएगा, इसका फैसला खुद बीसीसीआई ने लिया है. उन्होंने तय किया है कि विजय हजारे ट्रॉफी, अंडर-19 नेशनल वनडे टूर्नामेंट और विमेंस नेशनल 50-ओवर का टूर्नामेंट का आयोजन होगा.
आपको बता दें कि अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए सीमित ओवर की टीम में थे और शॉ ने एडिलेड टेस्ट खेला था. सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने इस महीने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हरियाणा के खिलाफ डेब्यू किया था. वो एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं.
एमसीए के सेक्रेटरी संजय नाइक और जॉइंट सेक्रेटरी शाहालम शेख ने बयान जारी कर कहा- इन सभी चुने गए खिलाड़ियों से अनुरोध है कि वे 1 फरवरी 2021 को सुबह आठ बजे एमसीए शरद पवार क्रिकेट अकेडमी में रिपोर्ट करें.
यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के शीर्ष तीन बल्लेबाजों में निरंतरता का अभाव : चैपल
ये है मुंबई की प्रोबेबल्स - श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ, शिवम दूबे, सूर्य कुमार यादव, आदित्य तारे, सियाधेश लाड, धवल कुलकर्णी, यशसवी जायसवाल, सरफराज खान, आकाशलाल गोमल, भूपेन लालवानी, अरमान जाफर, प्रयाग भाटी, अखिल हेरवाड़, दिवानकर, दिव्यांकर दिवानकर , अखिल राजपूत, वैदिक मुकर, चिन्मय सुतार, हाशिर दफेदार, जयेश पोखरे, निखिल पाटिल (जूनियर), अग्नि चोपड़ा, गौरीश जाधव, सुहर्ष पारकर, निखिल पाटिल (सब जूनियर), सिद्धार्थ एकरे, जपजीत रंधावा, प्रज्ञेश कंवर, प्रज्ञेश कंवर वरुण लवांडे, अथर्व अंकोलेकर, शम्स मुलानी, सुजीत नायक, धरमिल मटकर, आसिफ शेख, वर्षा कोठारी, कुणाल थोरात, सागर मिश्रा, श्रेयस गुरव, विनायक भोईर, विजय गोहिल, यश दिचोलकर, यश चव्हाण, आदित्य धूमल, विमल धुरल , प्रसाद पाटिल, गौरव जठर, रौनक शर्मा, खिजर दफेदार, प्रशांत सोलंकी, परीक्षित वालसंगकर, परदीप साहू, तनुश कोटियन, शशांक अट्टे, सलमान खान, अंकुश जायसवाल, अक्षय घोरपड़े, कल्पेश सावंत, आकाश पार्क, आकाश पार्क, आकाश पार्क हाशम रंजन, हार्दिक तमोर, प्रसाद पवार, आकाश आनंद, अजिंक्य पाटिल, वैभव कलामकर, सिद्धार्थ आदतराव, अदीब उस्मानी, तुषार देशपांडे, मोहित अवस्थी, रवि सोलंकी, कृति हनगावाड़ी, मिनद मांजरेकर, प्रथमेश राठौड़, अताकेश अठावे अर्जुन तेंदुलकर, अबुल कलाम, रोइस्टन डायस, अक्वीब कुरैशी, सिद्धार्थ राउत, दानिश शेख, रितिक कांबले, निखिल तारीख, नदीम शेख, अंजदीप लाड, आतिर शेख, दीपक शेट्टी, हर्ष तन्ना, स्वप्निल सालवी, स्वप्निल प्रधान, स्वप्निल प्रधान, परागन खान , बीहड़ कुलकर्णी, बद्रे आलम, सुफियान शेख, रोहन राजे, विक्रांत ओटी, सचिन यादव.