नई दिल्ली: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी के संन्यास को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
श्रीसंत ने कहा है कि धोनी को टी20 वर्ल्ड कप जरूर खेलना चाहिए और उसी के बाद वो संन्यास के बारे में सोचें.
धोनी के रिटायरमेंट को लेकर श्रीसंत ने कहा, धोनी जैसा दिग्गज खेल को अलविदा, खिलाड़ियों के कंधों पर बैठकर ही करें. श्रीसंत के अनुसार ये उनकी तमन्ना है कि टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप जीते और धोनी खिलाड़ियों के कंधों पर बैठकर मैदान से बाहर जाएं. जिससे उनके करियर को सही मायनों में वो इज्जत मिल सके जिसके वो हकदार हैं.
श्रीसंत ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि धोनी फिलहाल खेलते रहें और टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताएं. धोनी ठीक वैसे ही खेल को अलविदा कहें जैसे सचिन ने किया था. मैं चाहता हूं कि धोनी भाई मैदान से बाहर किसी के कंधों पर जाएं. ऐसा जरूर होगा.'
धोनी ने 2019 वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल में आखिरी बार भारतीय टीम जर्सी पहनी थी उसके बाद से धोनी ने मैदान पर कदम भी नहीं रखा है.
बता दें एमएस धोनी साल 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर हैं. जिसके बाद से सभी फैंस उनको मैदान पर देखने को लिए आईपीएल का इंतजार कर रहे थे. लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण आईपीएल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. अब धोनी की वापसी को लेकर सभी सोच रहे हैं कि वो कैसे अपनी वापसी कर सकते हैं ?