कराची : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम इंडिया की जमकर तारीफ की है. टीम इंडिया ने बेंगलुरू में ऑस्ट्रेलिया को हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. इसके बाद शोएब ने विराट कोहली एंड कंपनी की तारीफों के पुल बांधे.
सीरीज का पहला मैच हारकर भारत ने दमदार वापसी की और सीरीज के बचे हुए दोनों मैच जीत कर सीरीज अपने नाम कर ली. भारतीय गेंदबाजों ने बेंगलुरू वनडे में बेहतरीन प्रदर्शन दिया. वहीं, भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
यह भी पढ़ें- कप्तान कोहली ने के एल राहुल की द्रविड़ से की तुलना, कही ये बड़ी बात
आपको बता दें कि चिन्नास्वामी स्टेडिम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज तक आठ वनडे मैच खेले हैं. जिसमें से पांच मैच भारत ने जीते दो मैच ऑस्ट्रेलिया ने और एक मैच बेनतीजा रहा था.