ETV Bharat / sports

इस खिलाड़ी ने श्रीलंका क्रिकेट से संन्यास लिया, अमेरिका में बसने का किया फैसला

बल्लेबाज शेहान जयासूर्या ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए वनडे और टी-20 मिलाकर कुल 30 मैच खेले हैं. लंका प्रीमियर लीग 2020 में वह गॉल ग्लेडिएटर्स के लिए खेले थे.

बल्लेबाज शेहान जयासूर्या
बल्लेबाज शेहान जयासूर्या
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 10:48 PM IST

कोलंबो: शीर्ष क्रम के बल्लेबाज शेहान जयासूर्या ने श्रीलंका क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. जयसूर्या ने यह फैसला अपने परिवार के अमेरिका में बसने का फैसला करने के बाद लिया है. श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है.

जयसूर्या ने श्रीलंका के लिए वनडे और टी-20 मिलाकर कुल 30 मैच खेले हैं. कराची में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 96 रन बनाए थे, जो उनका सर्वोच्च स्कोर है. उन्होंने 2009 से 2020 के बीच कुल 80 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं. इस दौरान उनका औसत 42 रहा है.

  • National player Shehan Jayasuriya, who represented Sri Lanka in both ODIs and T20I formats have informed SLC, that he will no longer be available for the selection of domestic or international cricket tournaments with immediate effect.
    READ: https://t.co/cWQbGFiGX2 pic.twitter.com/dAGopOJMT7

    — Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) January 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करना चाहता हूं : जडेजा

उन्होंने हाल ही में लंका प्रीमियर लीग में शिरकत की थी जो दिसंबर-2020 में खत्म हुई. वह टूनार्मेंट में गॉल ग्लेडिएटर्स के लिए खेले थे.

कोलंबो: शीर्ष क्रम के बल्लेबाज शेहान जयासूर्या ने श्रीलंका क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. जयसूर्या ने यह फैसला अपने परिवार के अमेरिका में बसने का फैसला करने के बाद लिया है. श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है.

जयसूर्या ने श्रीलंका के लिए वनडे और टी-20 मिलाकर कुल 30 मैच खेले हैं. कराची में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 96 रन बनाए थे, जो उनका सर्वोच्च स्कोर है. उन्होंने 2009 से 2020 के बीच कुल 80 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं. इस दौरान उनका औसत 42 रहा है.

  • National player Shehan Jayasuriya, who represented Sri Lanka in both ODIs and T20I formats have informed SLC, that he will no longer be available for the selection of domestic or international cricket tournaments with immediate effect.
    READ: https://t.co/cWQbGFiGX2 pic.twitter.com/dAGopOJMT7

    — Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) January 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करना चाहता हूं : जडेजा

उन्होंने हाल ही में लंका प्रीमियर लीग में शिरकत की थी जो दिसंबर-2020 में खत्म हुई. वह टूनार्मेंट में गॉल ग्लेडिएटर्स के लिए खेले थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.