माउंट माउंगानुई: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से पिछड़ चुकी भारतीय टीम अब आखिरी वनडे मैच के लिए पूरी तरह तैयार है.
11 फरवरी को बे ओवल में खेले जाने तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम सम्मान बचाने उतरेगी. इस पर तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने कहा कि भले ही टीम वनडे सीरीज हार गई हो लेकिन आखिरी वनडे में हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे.
उन्होंने कहा, 'जब आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते है तो आपके लिए हर गेम जरूरी होता है. हम इस सीरीज में 2-0 से पिछड़ गए हैं. लेकिन तीसरे वनडे में हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे. जब आप इस तरह सीरीज हार जाते हैं तो आपके पास मौका होता है कि आप अंतिम गेम में आजादी से खेले अपनी प्रतिभा को और निखारें.'उन्होंने कहा, 'न्यूजीलैंड के मैदान काफी अलग हैं यहां ग्राउंड की डाइमैंशन्स को समझना जरूरी है क्योंकि सभी ग्रांउड्स की बाउंड्री अलग है. दूसरे वनडे मैच में ऑकलैंड के ग्राउंड की सामने की ब्राउंडीज ज्यादा बड़ी और साइड बाउंड्रीज छोटी थी हमें उसी हिसाब से गेंदबाजी करनी चाहिए थी. अब अगले मैच में हम इस बात का ज्यादा ध्यान रखेंगे क्योंकि बे ओवल की बाउंड्रीज दूसरे मैदानों से ज्यादा बड़ी हैं.'ये भी पढ़े- U19 WC: फाइनल में जीत के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने जोश में खोया होश, भारतीय खिलाड़ियों से की धक्का-मुक्की
शार्दुल ने कीवी बल्लेबाज रॉस टेलर की तारीफ करते हुए कहा, 'टेलर बेहतरीन बल्लेबाज हैं इस सीरीज में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की है. वे लेग साइड में बेहद शानदार शॉट्स लगाते हैं. हमें तीसरे वनडे में उन्हीं के खिलाफ सतर्क रहने की जरूरत है.'
भारत को इस सीरीज के पहले वनडे में 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. कीवी टीम ने भारत के दिए 348 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया था. साथ ही दूसरे वनडे में भी भारत को न्यूजीलैंड के हाथों 22 रनों से हार मिली थी. इससे पहले भारत ने टी20 सीरीज 5-0 से जीती थी.