ETV Bharat / sports

दूसरे एकदिवसीय में हार से ऑस्ट्रेलिया के मनोबल को झटका लगेगा: शेन वॉर्न

author img

By

Published : Sep 14, 2020, 1:51 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने कहा, "आम तौर पर यह टीम ऐसा नहीं करती है. उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, सिर्फ आरोन फिंच लय में लग रहे थे."

Shane Warne
Shane Warne

मैनचेस्टर: पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ कम स्कोर वाले दूसरे एकदिवसीय मैच में मिली 24 रन की हार से ऑस्ट्रेलिया के मनोबल को बड़ा झटका लगेगा.

इंग्लैंड की टीम रविवार को इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 231 रन ही बना सकी थी जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 207 रन पर सिमट गयी. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय दो विकेट पर 144 रन था और लग रहा था कि टीम आसानी से मैच जीत जाएगी लेकिन फिर उसकी बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी.

Shane Warne, England vs Australia
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया

वॉर्न ने एकदिवसीय श्रृंखला से पहले खेली गयी टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के पहले मुकाबले के प्रदर्शन को याद दिलाते हुए कहा, "उस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया ने लंबे समय से क्रिकेट नहीं खेला था ऐसे में आप उनसे नरमी बरत सकते थे. इसके कारण वे हालांकि श्रृंखला गंवा बैठे थे."

ऑस्ट्रेलिया उस मैच में भी दो विकेट पर 124 रन बनाकर मजबूत स्थिति में था लेकिन फिर लगातार विकेट गिरने से वह छह विकेट पर 148 रन ही बना सका और दो रन से मैच हार गया.

Shane Warne, England vs Australia
सैम करन

इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा, "उसके बाद से टीम बहुत अच्छा कर रही थी लेकिन इस एकदिवसीय के नतीजे से उनके हौसले को चोट पहुंचेगी. वे ऐसे स्थिति से मैच जीतने के लिए गर्व करते रहे हैं."

उन्होंने कहा, "आम तौर पर यह टीम ऐसा नहीं करती है. उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, सिर्फ आरोन फिंच लय में लग रहे थे. अब श्रृंखला 1-1 से बराबर है. ऐसी पटकथा कौन लिखता है?"

Shane Warne, England vs Australia
विकेट लेने के बाद इंग्लैंड की टीम

इंग्लैंड की टीम एक समय आठ विकेट पर 149 रन पर मुश्किल स्थिति में थी लेकिन टॉम कुरेन (37) और आदिल रशीद (नाबाद 35) ने नौवें विकेट के लिए 76 रन जोड़ कर टीम बेहतर स्थिति में पहुंचाया.

वॉर्न ने गेंदबाजों पर निशाना साधते हुए कहा, "वे थोड़े गलत थे. वे विकेट हासिल करने की कोशिश में थोड़े लालची हो गए थे." श्रृंखला का तीसरा और निर्णायक मैच बुधवार को खेला जाएगा.

मैनचेस्टर: पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ कम स्कोर वाले दूसरे एकदिवसीय मैच में मिली 24 रन की हार से ऑस्ट्रेलिया के मनोबल को बड़ा झटका लगेगा.

इंग्लैंड की टीम रविवार को इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 231 रन ही बना सकी थी जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 207 रन पर सिमट गयी. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय दो विकेट पर 144 रन था और लग रहा था कि टीम आसानी से मैच जीत जाएगी लेकिन फिर उसकी बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी.

Shane Warne, England vs Australia
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया

वॉर्न ने एकदिवसीय श्रृंखला से पहले खेली गयी टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के पहले मुकाबले के प्रदर्शन को याद दिलाते हुए कहा, "उस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया ने लंबे समय से क्रिकेट नहीं खेला था ऐसे में आप उनसे नरमी बरत सकते थे. इसके कारण वे हालांकि श्रृंखला गंवा बैठे थे."

ऑस्ट्रेलिया उस मैच में भी दो विकेट पर 124 रन बनाकर मजबूत स्थिति में था लेकिन फिर लगातार विकेट गिरने से वह छह विकेट पर 148 रन ही बना सका और दो रन से मैच हार गया.

Shane Warne, England vs Australia
सैम करन

इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा, "उसके बाद से टीम बहुत अच्छा कर रही थी लेकिन इस एकदिवसीय के नतीजे से उनके हौसले को चोट पहुंचेगी. वे ऐसे स्थिति से मैच जीतने के लिए गर्व करते रहे हैं."

उन्होंने कहा, "आम तौर पर यह टीम ऐसा नहीं करती है. उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, सिर्फ आरोन फिंच लय में लग रहे थे. अब श्रृंखला 1-1 से बराबर है. ऐसी पटकथा कौन लिखता है?"

Shane Warne, England vs Australia
विकेट लेने के बाद इंग्लैंड की टीम

इंग्लैंड की टीम एक समय आठ विकेट पर 149 रन पर मुश्किल स्थिति में थी लेकिन टॉम कुरेन (37) और आदिल रशीद (नाबाद 35) ने नौवें विकेट के लिए 76 रन जोड़ कर टीम बेहतर स्थिति में पहुंचाया.

वॉर्न ने गेंदबाजों पर निशाना साधते हुए कहा, "वे थोड़े गलत थे. वे विकेट हासिल करने की कोशिश में थोड़े लालची हो गए थे." श्रृंखला का तीसरा और निर्णायक मैच बुधवार को खेला जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.