हैदराबाद : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के करोड़ों चाहने वाले हैं. फैन और खिलाड़ी, सभी माही को आदर्श मानते हैं. भातर के इस दिग्गज को युवा बल्लेबाज संजू सैमसन ने भी सलाम किया है. चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ खास बातचीत में संजू सैमसन ने कहा कि उन्होंने कुछ सालों पहले धोनी को सपने में देखा था और फिर उनके साथ ठीक वैसा ही असल जिंदगी में भी हुआ.
संजू ने बताया, “मैंने धोनी को अपने सपने में देखा और वो टीम इंडिया के कप्तान थे. वो मैदान पर फील्डिंग सजा रहे थे और मैं स्लिप में खड़ा था. उन्होंने मुझसे अचानक कहा, संजू वहां जा. इसके कुछ दिनों बाद ही उन्होंने कप्तानी छोड़ दी. मैंने सोचा कि अब मेरा ये सपना कैसे पूरा होगा.”
सैमसन ने आगे बताया, “फिर इंडिया-ए और इंग्लैंड के बीच एक मैच था, जहां धोनी को कप्तानी के लिए कहा गया. मैं स्लिप में ही खड़ा था और वो फील्डिंग लगा रहे थे. अचानक उन्होंने मुझे कहा- संजू उधर जा. मुझे धोनी के इस वाक्य से ही अपना सपना याद आ गया.”
साथ ही सैमसन ने कहा कि वो जब भी धोनी के बारे में बात करते हैं तो बेहद भावुक हो जाते हैं. संजू सैमसन ने कहा, “धोनी झारखंड से आए और भारत के सबसे महान कप्तान बन गए. ये अपने आप में ही एक गौरव की बात है.”