ETV Bharat / sports

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान सना मीर कोविड-19 पॉजिटिव - पीसीबी

पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाली 34 साल की मीर ने 15 साल के करियर में 226 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने 2009 से 2017 तक 137 मैचों में टीम की कप्तानी की. उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने 2010 और 2014 में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता.

Sana Mir
Sana Mir
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 10:39 PM IST

कराची: पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान सना मीर यहां खेले जा रहे कायदे आजम ट्रॉफी के फाइनल मैच के दौरान टेलीविजन के लिए कमेंट्री करते समय कोविड-19 जांच में पॉजिटिव मिली हैं.

सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें कमेंट्री टीम से हटा दिया गया है और वह पृथकवास में हैं. कमेंट्री पैनल के अन्य सदस्यों ने भी कराची में कोविड-19 जांच करवाई है क्योंकि वो मीर के संपर्क में थे.

शुक्रवार को शुरू हुआ यह फाइनल मैच कराची स्थित नेशनल स्टेडियम में सेंट्रल पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा के बीच खेला जा रहा है.

सना मीर
सना मीर

पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाली 34 साल की मीर ने 15 साल के करियर में 226 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने 2009 से 2017 तक 137 मैचों में टीम की कप्तानी की. उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने 2010 और 2014 में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता.

पोंटिग के बाद ये शर्मनाक रिकॉर्ड बनाने वाले विश्व के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने कुसल मेंडिस

संन्यास के बाद वह पाकिस्तान सुपर लीग और घरेलू प्रतियोगिताओं में विशेषज्ञ तथा कमेंटेटर की भूमिका निभाती हैं.

घरेलू मैचों के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों और टीमों के सहयोगी सदस्यों को जैव-सुरक्षित (बायो बबल) माहौल में रखता है.

कराची: पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान सना मीर यहां खेले जा रहे कायदे आजम ट्रॉफी के फाइनल मैच के दौरान टेलीविजन के लिए कमेंट्री करते समय कोविड-19 जांच में पॉजिटिव मिली हैं.

सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें कमेंट्री टीम से हटा दिया गया है और वह पृथकवास में हैं. कमेंट्री पैनल के अन्य सदस्यों ने भी कराची में कोविड-19 जांच करवाई है क्योंकि वो मीर के संपर्क में थे.

शुक्रवार को शुरू हुआ यह फाइनल मैच कराची स्थित नेशनल स्टेडियम में सेंट्रल पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा के बीच खेला जा रहा है.

सना मीर
सना मीर

पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाली 34 साल की मीर ने 15 साल के करियर में 226 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने 2009 से 2017 तक 137 मैचों में टीम की कप्तानी की. उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने 2010 और 2014 में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता.

पोंटिग के बाद ये शर्मनाक रिकॉर्ड बनाने वाले विश्व के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने कुसल मेंडिस

संन्यास के बाद वह पाकिस्तान सुपर लीग और घरेलू प्रतियोगिताओं में विशेषज्ञ तथा कमेंटेटर की भूमिका निभाती हैं.

घरेलू मैचों के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों और टीमों के सहयोगी सदस्यों को जैव-सुरक्षित (बायो बबल) माहौल में रखता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.