मोहाली : किंग्स इलेवन पंजाब के युवा हरफनमौला खिलाड़ी सैम करन दुनियाभर से खूब प्यार बटोर रहे हैं. उन्होंने आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले में 2.2 ओवर में 11 रन देकर 4 विकेट लिए थे. उन्होंने एक हैट्रिक भी ली थी. आपको बता दें कि इस आईपीएल सीजन की ये पहली हैट्रिक है और ऐसा कर उन्होंने इतिहास भी रच दिया है.
सैम करन आईपीएल के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले सबसे उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. आईपीएल 2019 के 13वें मैंच में 20 वर्षीय सैम करन ने कमाल कर दिया. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को धूल चटाने में अहम भूमिका अदा की और वे मैन ऑफ द मैच भी बने.
करन ने हर्षल पटेल, कसिगो रबाडा और संदीप लामिछाने को लगातार आउट किया और उन्हें हैट्रिक मिल गई. जिसके बाद सोशल मीडिया पर वे ट्रेंड करने लगे और लोगों ने भी उनकी जमकर तारीफें कीं. आपको बता दें कि इस हैट्रिक से साथ सैम करन पंजाब के लिए हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं.
उनसे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के लिए युवराज सिंह ने साल 2009 में दो बार हैट्रिक ली थी, उसके बाद साल 2016 में अक्सर पटेल ने भी ये करिश्मा किया था.