नई दिल्ली: भारत की सबसे बड़ी फैन कम्यूनिटी-इंडियन स्पोर्ट्स फैन ने इंग्लैंड एवं वेल्स में अगले महीने से शुरू होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के दौरान कई बड़े स्पोर्ट्स फैन्स को सम्मानित करने का फैसला किया है.
![Sachin Tendulkar Fan Sudhir Gautam to get Global Sports Fan Award](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2950480_sg.jpg)
इंडियन स्पोर्ट्स फैन विश्व कप के दौरान 'ग्लोबल स्पोर्ट्स फैन्स अवॉर्डस' कार्यक्रम में दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन सुधीर चौधरी सहित कई फैन्स को सम्मानित करेगी. अवॉर्ड कार्यक्रम में सुधीर सहित दुनिया भर के चार सबसे बड़े फैन्स को सम्मानित किया जाएगा.
![Sachin Tendulkar Fan Sudhir Gautam to get Global Sports Fan Award](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2950480_sudheer.jpg)
लंदन में 14 जून को आयोजित होने वाले इस फैन्स अवॉर्ड में न केवल बड़ी हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा, बल्कि इमजिर्ंग स्पोर्ट्स फैन्स को भी सम्मानित किया जाएगा, जो खेलों को अपना पैशन बनाकर दुनिया के किसी भी कोने में भारतीय टीम का समर्थन करने के लिए पहुंच जाते हैं.
सुधीर ने बताया अपना सफर
सुधीर ने इस कार्यक्रम को लेकर कहा, 'मैं अपने इस पैशन को 18 सालों से टटोल रहा हूं. मैंने इन वर्षो में 319 वनडे, 66 टेस्ट, 73 टी-20, 68 आईपीएल और 3 रणजी ट्रॉफी मैचों में हिस्सा लिया है. सचिन तेंदुलकर मेरे लिए भगवान के समान हैं और जहां भी होते हैं, मैं कोशिश करता हूं कि मैं उन्हें सपोर्ट करने जरूर जाऊं. इंडियन स्पोर्ट्स फैन्स ने इस बात को सराहा और ग्लोबल फैन अवॉर्ड के जरिए सम्मानित करने की पहल की, यह बहुत ही खुशी की बात है और मैं इस पुरस्कार को अपने भगवान सचिन को समर्पित करता हूं."