पुणे: युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ आगामी विजय हजारे ट्रॉफी में 20 सदस्यीय महाराष्ट्र टीम की कप्तानी करेंगे. महाराष्ट्र क्रिकेट संघ ने शनिवार को इसकी जानकारी दी.
राज्य क्रिकेट संघ ने अपने ट्विटर हैंडल पर 20 फरवरी से शुरू होने वाली राष्ट्रीय वनडे चैम्पियनशिप के लिए अपनी टीम की घोषणा की. पिछले साल की इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए 24 वर्षीय ऋतुराज ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था.
-
Ruturaj Gaikwad appointed as a captain of Team Maharashtra for Vijay Hazare Trophy #VijayHazareTrophy @BCCIdomestic #INDvENG https://t.co/Cz3bewYZJM
— Maharashtra Cricket Association (@MaharashtraCric) February 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Ruturaj Gaikwad appointed as a captain of Team Maharashtra for Vijay Hazare Trophy #VijayHazareTrophy @BCCIdomestic #INDvENG https://t.co/Cz3bewYZJM
— Maharashtra Cricket Association (@MaharashtraCric) February 13, 2021Ruturaj Gaikwad appointed as a captain of Team Maharashtra for Vijay Hazare Trophy #VijayHazareTrophy @BCCIdomestic #INDvENG https://t.co/Cz3bewYZJM
— Maharashtra Cricket Association (@MaharashtraCric) February 13, 2021
उनके अलावा बल्लेबाजी विभाग में अनुभवी केदार जाधव, राहुल त्रिपाठी, अंकित बावने, नौशाद शेख शामिल हैं जबकि निखिल नायक और विशांत मोरे के रूप में दो विकेटकीपर को रखा गया है.
सातवें शतक के साथ रोहित के नाम दर्ज हुए कई रिकॉर्ड
गेंदबाजी विभाग में स्पिनर सत्यजीत बच्चाव, जगदीश जोपे, तेज गेंदबाज अशय पालकर, मनोज इंगले, प्रदीप दाधे और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी को शामिल किया गया है.
महाराष्ट्र को टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप डी में दिल्ली, मुंबई, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और पांडिचेरी के साथ रखा गया है. टीम अपने सभी मैच जयपुर में खेलेगी.