रांची: भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपने करियर का पहला दोहरा शतक लगाया. उन्होंने 55 गेंदों का सामना करते हुए 212 रन बनाए जिसमें 28 चौके और 6 छक्के शामिल हैं. रोहित भारत के 24वें बल्लेबाज हैं जिन्होंने दोहरा शतक लगाया है.
मैच के बाद हुए संवाददाता सम्मेलन में रोहित ने कहा, अगर मैं रन नहीं बनाता तो काफी कुछ होने वाला था, नहीं तो आप मेरे बारे में काफी कुछ लिख देते. मुझे पता था कि इसका पूरा फायदा उठाना होगा. अब मुझे पता है कि सभी मेरे बारे में अच्छी बातें लिखेंगे.’ रोहित ने चार पारियों में 529 रन बनाए हैं और किसी टेस्ट सीरीज में 500 से अधिक रन बनाने वाले सिर्फ पांचवें भारतीय ओपनर बने.
32 वर्षीय रोहित ने उस समय अजिंक्य रहाणे (115) के साथ चौथे विकेट के लिए 267 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की जब भारत पहले दिन 39 रन पर तीन विकेट गंवाने से संकट में था. मुंबई के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘अगर इस पारी की बात करूं तो मैं कहूंगा कि ये सबसे चुनौतीपूर्ण थी. मैं ज्यादा नहीं खेला. मैं सिर्फ 30 टेस्ट खेला हूं. मैंने अब तक जिसका सामना किया है, उसे देखते हुए यह संभवत: सबसे चुनौतीपूर्ण था.’
रोहित ने कहा, ‘पारी का आगाज करना छठे-सातवें नंबर पर बल्लेबाजी से अलग चुनौती है. ये इस पर निर्भर करता है कि आपने कैसी तैयारी की है, आप मैदान पर उतरकर क्या करना चाहते हो, क्या हासिल करना चाहते हो.’