हैदराबाद : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में बतौर ओपनर शानदार प्रदर्शन करने वाले रोहित शर्मा को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए टीम का कप्तान चुना गया है.
संजू सैमसन को मिला मौका
संजू सैमसन को चार साल बाद टीम में शामिल किया गया है. संजू ने हाल में विजय हजारे ट्रॉफी में गोवा के खिलाफ शानदार दोहरा शतक लगाया था। संजू ने अपना एकमात्र अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच 19 जुलाई, 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने 19 रन बनाए थे.
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान
टी-20 सीरीज के लिए चुनी गई टीम में शिवम दुबे को पहली बार टीम में शामिल किया गया है. विराट कोहली इस साल शुरुआत से लगातार खेल रहे हैं जिसकी वजह से उन्हें इस सीरीज से आराम दिया गया है.
टी20 सीरीज का कार्यक्रम
भारत को बांग्लादेश के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच तीन नवंबर को दिल्ली में, दूसरा सात नवंबर को राजकोट में और तीसरा मैच 10 नवंबर को नागपुर में खेलना है.
टी-20 टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, संजू सैमसन, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, दीपक चाहर, खलील अहमद, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर.