ETV Bharat / sports

WC2019 से बाहर हुए तो भर आया 'हिटमैन' का दिल, फैंस के लिए लिखा भावुक ट्वीट - रोहित शर्मा

विश्व कप 2019 से भारतीय क्रिकेट टीम के बाहर होने के बावजूद सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा अभी भी लीडिंग रन स्कोरर हैं.

rohit
author img

By

Published : Jul 12, 2019, 3:49 PM IST

Updated : Jul 12, 2019, 4:20 PM IST

मैनचेस्टर : विश्व कप 2019 के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत को कीवियों के हाथों 18 रनों से मिली हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. रोहित शर्मा अपने करियर के पीक पर हैं, वे विश्व कप में अपनी आठ पारियों में से पांच पारियों में शतक जड़ चुके थे. लेकिन सेमीफाइनल में वे ये कमाल करने से चूक गए. ये कहना गलत नहीं होगा कि उनके केवल एक रन पर आउट होने से टीम को भारी नुकसान झेलना पड़ा क्योंकि टीम इंडिया अपने टॉप ऑर्डर पर बहुत ज्यादा निर्भर करती है.

इस टूर्नामेंट में लीडिंग रन स्कोरर का टैग अभी भी रोहित शर्मा के नाम ही है. न्यूजीलैंड से हार कर टीम इंडिया के खिलाड़ी काफी हताश नजर आए. उस मैच में विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल महज एक-एक रन बनाकर आउट हुए. चार नंबर पर आए दिनेश कार्तिक भी कमाल नहीं दिखा सके. टीम इंडिया ने 24 रनों पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे.

  • We failed to deliver as a team when it mattered, 30 minutes of poor cricket yesterday & that snatched away our chance for the cup. My heart is heavy as I’m sure yours is too.The support away from home was incredible.Thank you all for painting most of uk blue wherever we played 🇮🇳

    — Rohit Sharma (@ImRo45) July 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
फिर हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत ने भारत का स्कोर 92 रनों तक पहुंचाया. रवींद्र जडेजा और धोनी ने अच्छी साझेदारी निभाते हुए और मैच में वापसी की. जडेजा ने 77 रन और धोनी ने 50 रन बनाए. टीम इंडिया ने 221 रनों पर अपने सभी विकेट गंवा दिए.रोहित शर्मा इस हार से हताश हुए लेकिन अपने फैंस का सपोर्ट देख कर भावुक हो गए. ऐसे में उन्होंने एक ट्वीट भी लिखा. उन्होंने लिखा- जब जरूरत थी तक हम एक टीम की तरह खेलने में असफल रहे, 30 मिनट के खराब क्रिकेट ने हमसे कप जीतने का मौका छीन लिया. मेरा दिल भारी हो रहा है और मुझे पता है कि आपका दिल भी भारी हो रहा है. घर से दूर इतना सपोर्ट देख कर अच्छा लगा. धन्यवाद यूके को ब्यू रंग से रंगने के लिए.

मैनचेस्टर : विश्व कप 2019 के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत को कीवियों के हाथों 18 रनों से मिली हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. रोहित शर्मा अपने करियर के पीक पर हैं, वे विश्व कप में अपनी आठ पारियों में से पांच पारियों में शतक जड़ चुके थे. लेकिन सेमीफाइनल में वे ये कमाल करने से चूक गए. ये कहना गलत नहीं होगा कि उनके केवल एक रन पर आउट होने से टीम को भारी नुकसान झेलना पड़ा क्योंकि टीम इंडिया अपने टॉप ऑर्डर पर बहुत ज्यादा निर्भर करती है.

इस टूर्नामेंट में लीडिंग रन स्कोरर का टैग अभी भी रोहित शर्मा के नाम ही है. न्यूजीलैंड से हार कर टीम इंडिया के खिलाड़ी काफी हताश नजर आए. उस मैच में विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल महज एक-एक रन बनाकर आउट हुए. चार नंबर पर आए दिनेश कार्तिक भी कमाल नहीं दिखा सके. टीम इंडिया ने 24 रनों पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे.

  • We failed to deliver as a team when it mattered, 30 minutes of poor cricket yesterday & that snatched away our chance for the cup. My heart is heavy as I’m sure yours is too.The support away from home was incredible.Thank you all for painting most of uk blue wherever we played 🇮🇳

    — Rohit Sharma (@ImRo45) July 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
फिर हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत ने भारत का स्कोर 92 रनों तक पहुंचाया. रवींद्र जडेजा और धोनी ने अच्छी साझेदारी निभाते हुए और मैच में वापसी की. जडेजा ने 77 रन और धोनी ने 50 रन बनाए. टीम इंडिया ने 221 रनों पर अपने सभी विकेट गंवा दिए.रोहित शर्मा इस हार से हताश हुए लेकिन अपने फैंस का सपोर्ट देख कर भावुक हो गए. ऐसे में उन्होंने एक ट्वीट भी लिखा. उन्होंने लिखा- जब जरूरत थी तक हम एक टीम की तरह खेलने में असफल रहे, 30 मिनट के खराब क्रिकेट ने हमसे कप जीतने का मौका छीन लिया. मेरा दिल भारी हो रहा है और मुझे पता है कि आपका दिल भी भारी हो रहा है. घर से दूर इतना सपोर्ट देख कर अच्छा लगा. धन्यवाद यूके को ब्यू रंग से रंगने के लिए.
Intro:Body:

WC2019 से बाहर हुए तो भर आया 'हिटमैन' का दिल, फैंस के लिखा भावुक ट्वीट





विश्व कप 2019 से भारतीय क्रिकेट टीम के बाहर होने के बावजूद सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा अभी भी लीडिंग रन स्कोरर हैं.

मैनचेस्टर : विश्व कप 2019 के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत को कीवियों के हाथों 18 रनों से मिली हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. रोहित शर्मा अपने करियर के पीक पर हैं, वे विश्व कप में अपनी आठ पारियों में से पांच पांच पारियों में शतक जड़ चुके थे. लेकिन सेमीफाइनल में वे ये कमाल करने से चूक गए. ये कहना गलत नहीं होगा कि उनके केवल एक रन पर आउट होने से टीम को भारी नुकसान झेलना पड़ा क्योंकि टीम इंडिया अपने टॉप ऑर्डर पर बहुत ज्यादा निर्भर करती है.

इस टूर्नामेंट में लीडिंग रन स्कोरर का टैग अभी भी रोहित शर्मा के नाम ही है. न्यूजीलैंड से हार कर टीम इंडिया के खिलाड़ी काफी हताश नजर आए. उस मैच में विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल महज एक-एक रन बनाकर आउट हुए. चार नंबर पर आए दिनेश कार्तिक भी कमाल नहीं दिखा सके. टीम इंडिया ने 24 रनों पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे.

फिर हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत ने भारत का स्कोर 92 रनों तक पहुंचाया. रवींद्र जडेजा और धोनी ने अच्छी साझेदारी निभाते हुए और मैच में वापसी की. जडेजा ने 77 रन और धोनी ने 50 रन बनाए. टीम इंडिया ने 221 रनों पर अपने सभी विकेट गंवा दिए.

रोहित शर्मा इस हार से हताश हुए लेकिन अपने फैंस का सपोर्ट देख कर भावुक हो गए. ऐसे में उन्होंने एक ट्वीट भी लिखा. उन्होंने लिखा- जब जरूरत थी तक हम एक टीम की तरह खेलने में असफल रहे, 30 मिनट के खराब क्रिकेट ने हमसे कप जीतने का मौका छीन लिया. मेरा दिल भारी हो रहा है और  मुझे पता है कि आपका दिल भी भारी हो रहा है. घर से दूर इतना सपोर्ट देख कर अच्छा लगा. धन्यवाद यूके को ब्यू रंग से रंगने के लिए.


Conclusion:
Last Updated : Jul 12, 2019, 4:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.