नई दिल्ली : भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से इंस्टाग्राम पर बात करते हुए कहा कि वो टीम के बाकी खिलाड़ियों से ज्यादा समय से ब्रेक पर हैं.
बल्लेबाजी पर फोकस करना बेहद जरूरी
रोहित ने कहा, "हमें बल्लेबाजी का ज्यादा समय मिलना चाहिए. मैं पहले से चोटिल था और तुम लोगों से पहले मुंबई आ गया था. मैं फरवरी में चोटिल हो गया था और मैंने तब से बल्ला नहीं पकड़ा है. मुझे लगता है कि खेलने से पहले हमें दो-तीन सप्ताह चाहिए होंगे. बल्लेबाजी पर फोकस करना बेहद जरूरी है."
कोरोनावायरस के कारण काफी टूर्नामेंट्स और आईपीएल स्थगित कर दिए गए हैं. रोहित और शमी ने कहा है कि खिलाड़ियों को लॉकडाउन के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में लौटने से पहले राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में जाना चाहिए.
मुझे लय में आने में 10-15 दिन लगेंगे
रोहित ने कहा, "मुंबई में, मुझे नहीं लगता कि ये होगा और इसलिए मुझे लगता है कि लॉकडाउन के बाद मुझे ट्रेनिंग के लिए बेंगलुरू जाना चाहिए." शमी ने कहा कि बल्लेबाजों की अपेक्षा गेंदबाजों को लय में आने में कम समय लगेगा.
उन्होंने कहा, "मैं ट्रेडमिल पर भाग रहा हूं, इसलिए मेरी कमर का निचला हिस्सा ठीक है. मुझे लय में आने में 10-15 दिन लगेंगे. हां, बल्लेबाजों को लय में आने के लिए ज्यादा समय चाहिए होगा. इसलिए अगर लॉकडाउन के बाद बेंगलुरू बुलाया जाता है तो मैं तैयार हूं."