नई दिल्ली: वकील और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली ने बुधवार को दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भर दिया.
रोहन के पिता दिवंगत अरुण जेटली 1999 से 2013 तक 14 साल तक इस पद पर रहे थे.
रोहन ने कहा, "मैंने नामांकन भर दिया है क्योंकि किसी को तो काम करना है. क्रिकेट प्रशासन आसान नहीं है. जो चीजें डीडीसीए के लिए जरूरी है वो की जानी चाहिए."
![रोहन जेटली](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/b16b46bbae2a252f1fcf5eece46bc8751602097338346-89_0810email_1602097351_463.jpg)
रोहन के खिलाफ सिर्फ एक इंसान-सुनील कुमार गोयल ने नामांकन भरा लेकिन उम्मीद है कि वो 10 अक्टूबर को अपना नाम वापस ले लेंगे.
रोहन को डीडीसीए के बाकी समूहों से समर्थन मिला है लेकिन बाकी पदो के लिए कोई आम सहमति नहीं बनी है. डीडीसीए में छह पदों के लिए 17 से 20 अक्टूबर के बीच चुनाव होने हैं.
इसमें अध्यक्ष, कोषाध्याक्ष और चार निदेशक हैं. कोषाध्यक्ष के लिए 19 लोगों ने नामांकन भरा है, लेकिन एक या दो लोगों के अंत तक इस रेस में बने रहने की उम्मीद है बाकी के लोग अपना नामांकन वापस ले सकते हैं.
![डीडीसीए](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/delhi-and-district-cricket-association1602097338344-22_0810email_1602097351_85.jpg)
बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सीके. खन्ना की पत्नी शशि खन्ना ने इस पद के लिए नामांकन भरा है और वो मजबूत दावेदार लग रही हैं.
शशि ने कहा, "मैं निश्चित तौर पर कोषाध्यक्ष पद के लिए लडूंगी. मैंने कागजों के दो सेट भरे हैं ताकि मैं सुरक्षित रह सकूं. कुछ और लोगों ने भी इस पद के लिए नामांकन भरा है लेकिन इनमें से ज्यादा लोग किसी ग्रुप के नहीं हैं. इसलिए उम्मीद है कि वो अपना नामांकन वापस ले लेंगे."
निदेशकों के चार पदों के लिए कुल 19 लोगों ने नामांकन भरे हैं.