हैदराबाद : कोरोनावायरस के कारण लंबे समय तक घर पर रह रहे खिलाड़ी आए दिन लाइव सेशन के जरिए सामने आ रहे हैं. ऐसे में टीम इंडिया के लिमिटेड ओवर्स के उपकप्तान रोहित शर्मा, शिखर धवन और मयंक अग्रवाल ने लाइव चैट की थी. ऐसे में उनकी दो ऐसी आदतों के बारे में पता चला जिससे उनकी पत्नी रितिका सजदेब काफी परेशान रहती हैं. इसका खुलासा टेस्ट ओपनर मयंक अग्रवाल ने रितिका से मिली जानकारी के बाद किया. मयंक ने जब उनसे ये बातें कह कर जवाब मांगा तो रोहित ने सफाई देते हुए कहा कि वे बुरी आदतों को छोड़ देंगे.
मयंक ने हिटमैन से पूछा, "आपकी वाइफ रितिका सजदेह को लॉकडाउन के दौरान आपकी एक आदत के बारे में पता चला है. उनकी शिकायत है कि वो जब भी आपसे कुछ कहती हैं तो ऐसा लगता है कि आप उन्हें सुन रहे हैं, लेकिन ऐसा होता नहीं है. आप कुछ और ही सोच रहे होते हैं."
-
What are the two things @ImRo45's wife has discovered about him during the lockdown and what explanation the Hitman has for it? 😂😂
— BCCI (@BCCI) June 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Watch the full episode on Open nets with @mayankcricket here 👉 https://t.co/DDfyKrvqCQ pic.twitter.com/snA7IDH2sI
">What are the two things @ImRo45's wife has discovered about him during the lockdown and what explanation the Hitman has for it? 😂😂
— BCCI (@BCCI) June 6, 2020
Watch the full episode on Open nets with @mayankcricket here 👉 https://t.co/DDfyKrvqCQ pic.twitter.com/snA7IDH2sIWhat are the two things @ImRo45's wife has discovered about him during the lockdown and what explanation the Hitman has for it? 😂😂
— BCCI (@BCCI) June 6, 2020
Watch the full episode on Open nets with @mayankcricket here 👉 https://t.co/DDfyKrvqCQ pic.twitter.com/snA7IDH2sI
इस सवाल पर रोहित ने कहा, "ये जानकारी मेरी वाइफ ने आपको दी है. हां, ये 100 फिसदी सच है. लॉकडाउन में घर पर रहने पर इस बारे में बातें हुईं. वो मुझे सुबह बताती हैं ये सामान खत्म हो गया है, वो सामान खत्म हो गया है.. मैं कहता ठीक है मंगवा देता हूं. रितिका को लगता है कि मैंने मंगवा दिए होंगे. शाम को जब रितिक ऑर्डर के बारे में पूछती हैं तो मैं उनसे फिर वापस पूछता हूं कि क्या ऑर्डर करना था?"
यह भी पढ़ें- रोहित की कप्तानी में मैंने अपना सर्वश्रेष्ट खेला है: हार्दिक पांड्या
मयंक ने एक और सवाल पूछा, "क्या आपको नाखून चबाने की बुरी आदत है." रोहित कहते हैं, "हां, ये आदत बचपन की है. हालांकि, मैंने काफी कंट्रोल पा लिया है, लेकिन अब मैं इसे पूरी तरह छोड़ दूंगा."