कराची (पाकिस्तान) : पाकिस्तान के लिए पदार्पण करने वाले चौथे सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर नौमान अली ने मंगलवार को मैच के बाद टेस्ट कैप मिलने पर खुशी व्यक्त की.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की. नौमान 34 साल और 111 दिन के हैं और पाकिस्तान के लिए खेलने वाले 243वें टेस्ट क्रिकेटर बन गए हैं.
मैच के बाद हुए वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में नौमान ने कहा, "पहले तो मुझे टेस्ट कैप मिला. आज का दिन मेरे लिए अच्छा रहा और जो मेरी पहली विकेट थी वो दक्षिण अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डी कॉक की थी जो मेरे ख्याल से काफी बड़ी विकेट थी."
उन्होंने आगे कहा, "जिस तरह का विकेट नजर आ रहा था वैसा ही था. हम यहां पहले भी डोमेस्टिक क्रिकेट खेल चुके है. विकेट थोड़ी स्लो होती है. लेकिन प्लान के मुताबिक बॉलिंग की और अच्छी सफलता मिली."
अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे नौमान ने ही एल्गर की अर्धशतकीय पारी का अंत किया जिसमें उन्होंने 106 गेंदों का सामना करके नौ चौके लगाए थे. उन्होंने स्लिप में बाबर आजम को आसान कैच दिया. इसके अलावा उन्होंने डिकॉक को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया.
नौमान ने कहा, "जहां तक विकेट की बात करें तो विकेट स्लो है लेकिन हम कोशिश करेंगे की दूसरे दिन अच्छा टोटल खड़ा करे. हमारे मुख्य बल्लेबाज अभी खेल रहे हैं और भी बल्लेबाज अभी बाकी है. तो उम्मीद है कि हम अच्छा टोटल सेट करेंगे."
बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने यहां के नेशनल स्टेडियम में शुरु हुए पहले टेस्ट के पहले दिन मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 220 रनों पर समेट दी लेकिन जवाब में उसने बेहद खराब शुरुआत की है.
13 साल बाद अपने घर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाली पाकिस्तानी टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में चार विकेट के नुकसान पर 33 रन बना लिए. वह पहली पारी की तुलना में 187 रन पीछे है.