सिडनी : भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज से बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह पर स्क्वॉड में तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को शामिल किया है.
एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बीसीसीआई ने पुष्टि की है कि कैनबेरा में खेले गए पहले टी-20 मैच में उन्होंने कन्कशन की शिकायत की थी. गौरतलब है कि मैच की पहली पारी के आखिरी ओवर में मिशेल स्टार्क की गेंद रविंद्र जडेजा के बल्ले का किनारा ले कर उनके हेलमेट में लग गई थी. इसके कारण ही भारत ने कन्कशन नियम का इस्तेमाल किया और यजुवेंद्र चहल को जडेजा की जगह गेंदबाजी करवाई.
इसके साथ 31 वर्षीय जडेजा को हैमस्ट्रिंग इंजरी भी हो गई थी. आपको बता दें कि जडेजा ने पहले टी-20 मैच में 23 गेंदों पर 44 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें- कन्कशन विवाद पर बोले एरॉन फिंच, कहा- डॉक्टरों की सलाह को नजरअंदाज नहीं कर सकते
बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने इंनिंग्स ब्रेक के दौरान जडेजा की जांच की थी और कन्कशन की पुष्टि की थी. फिर उनकी जगह चहल ने गेंदबाजी की और अपने चार ओवर के स्पेल में उन्होंने 25 रन देकर तीन विकेट लिए.