ETV Bharat / sports

Ranji Trophy: वसीम जाफर के लिए यादगार होगा नया सीजन

author img

By

Published : Dec 9, 2019, 10:34 AM IST

रणजी ट्रॉफी के 2019-20 सीजन की शुरुआत आज से हो रही. इस सीजन पहला मैच दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर के करियर का 150वां रणजी मैच होगा. वे इसके साथ इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.

Ranji Trophy
Ranji Trophy

नई दिल्ली: भारत के लिए 31 टेस्ट और दो वनडे मैच खेल चुके दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर के लिए सोमवार से शुरू हो रहा रणजी ट्रॉफी का 2019-20 सीजन कई मायनों में खास होगा.

अगले साल 16 फरवरी को 42 साल के होने जा रहे जाफर ने बीते सीजन में विदर्भ के लिए खेलते हुए 1037 रन बनाए थे. उनके शानदार खेल की बदौलत विदर्भ ने लगातार दूसरी बार रणजी खिताब जीता था.

अब जाफर फिर से देश की इस सबसे प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट में अपने बल्ले का जौहर दिखाने के लिए तैयार हैं. जाफर इस नए सीजन को अपने लिए यादगार बनाना चाहेंगे लेकिन इसके लिए उन्हें बल्ले से लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

Ranji Trophy, wasim jaffer
ट्रॉफी के साथ विदर्भ की टीम

इस सीजन का पहला मैच जाफर के करियर का 150वां रणजी मैच होगा. वे इसके साथ इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.

यही नहीं, जाफर को प्रथम श्रेणी करियर में 20 हजार रनों का आंकड़ा पार करने के लिए 854 रनों की जरूरत है. अभी उनके नाम 19147 रन हैं.

यही नहीं, तीन कैच लपकने के साथ ही जाफर इस टूर्नामेंट के इतिहास में 200 कैच लपकने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.

Ranji Trophy, wasim jaffer
एक मैच के दौरान शतक लगाने के बाद वसीम जाफर

जाफर ने भारत के लिए 31 टेस्ट मैचों की 58 पारियों में एक बार नाबाद रहते हुए पांच शतकों और 11 अर्धशतकों की मदद से कुल 1944 रन बनाए हैं. 212 उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत योग रहा था. टेस्ट मैचों में जाफर ने 27 कैच भी लपके थे.

यही नहीं, टेस्ट में जाफर के नाम दो विकेट भी दर्ज हैं. जहां तक वनडे मैचों की बात है तो जाफर ने दो मैचों में 10 रन बनाए. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में जाफर के नाम 57 शतक हैं. 314 उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत योग रहा है.

नई दिल्ली: भारत के लिए 31 टेस्ट और दो वनडे मैच खेल चुके दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर के लिए सोमवार से शुरू हो रहा रणजी ट्रॉफी का 2019-20 सीजन कई मायनों में खास होगा.

अगले साल 16 फरवरी को 42 साल के होने जा रहे जाफर ने बीते सीजन में विदर्भ के लिए खेलते हुए 1037 रन बनाए थे. उनके शानदार खेल की बदौलत विदर्भ ने लगातार दूसरी बार रणजी खिताब जीता था.

अब जाफर फिर से देश की इस सबसे प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट में अपने बल्ले का जौहर दिखाने के लिए तैयार हैं. जाफर इस नए सीजन को अपने लिए यादगार बनाना चाहेंगे लेकिन इसके लिए उन्हें बल्ले से लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

Ranji Trophy, wasim jaffer
ट्रॉफी के साथ विदर्भ की टीम

इस सीजन का पहला मैच जाफर के करियर का 150वां रणजी मैच होगा. वे इसके साथ इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.

यही नहीं, जाफर को प्रथम श्रेणी करियर में 20 हजार रनों का आंकड़ा पार करने के लिए 854 रनों की जरूरत है. अभी उनके नाम 19147 रन हैं.

यही नहीं, तीन कैच लपकने के साथ ही जाफर इस टूर्नामेंट के इतिहास में 200 कैच लपकने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.

Ranji Trophy, wasim jaffer
एक मैच के दौरान शतक लगाने के बाद वसीम जाफर

जाफर ने भारत के लिए 31 टेस्ट मैचों की 58 पारियों में एक बार नाबाद रहते हुए पांच शतकों और 11 अर्धशतकों की मदद से कुल 1944 रन बनाए हैं. 212 उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत योग रहा था. टेस्ट मैचों में जाफर ने 27 कैच भी लपके थे.

यही नहीं, टेस्ट में जाफर के नाम दो विकेट भी दर्ज हैं. जहां तक वनडे मैचों की बात है तो जाफर ने दो मैचों में 10 रन बनाए. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में जाफर के नाम 57 शतक हैं. 314 उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत योग रहा है.

Intro:Body:



Ranji Trophy: वसीम जाफर के लिए यादगार होगा नया सीजन



नई दिल्ली: भारत के लिए 31 टेस्ट और दो वनडे मैच खेल चुके दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर के लिए सोमवार से शुरू हो रहा रणजी ट्रॉफी का 2019-20 सीजन कई मायनों में खास होगा.



अगले साल 16 फरवरी को 42 साल के होने जा रहे जाफर ने बीते सीजन में विदर्भ के लिए खेलते हुए 1037 रन बनाए थे. उनके शानदार खेल की बदौलत विदर्भ ने लगातार दूसरी बार रणजी खिताब जीता था.



अब जाफर फिर से देश की इस सबसे प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट में अपने बल्ले का जौहर दिखाने के लिए तैयार हैं. जाफर इस नए सीजन को अपने लिए यादगार बनाना चाहेंगे लेकिन इसके लिए उन्हें बल्ले से लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा.



इस सीजन का पहला मैच जाफर के करियर का 150वां रणजी मैच होगा. वे इसके साथ इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.



यही नहीं, जाफर को प्रथम श्रेणी करियर में 20 हजार रनों का आंकड़ा पार करने के लिए 854 रनों की जरूरत है. अभी उनके नाम 19147 रन हैं.



यही नहीं, तीन कैच लपकने के साथ ही जाफर इस टूर्नामेंट के इतिहास में 200 कैच लपकने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.



जाफर ने भारत के लिए 31 टेस्ट मैचों की 58 पारियों में एक बार नाबाद रहते हुए पांच शतकों और 11 अर्धशतकों की मदद से कुल 1944 रन बनाए हैं. 212 उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत योग रहा था. टेस्ट मैचों में जाफर ने 27 कैच भी लपके थे.



यही नहीं, टेस्ट में जाफर के नाम दो विकेट भी दर्ज हैं. जहां तक वनडे मैचों की बात है तो जाफर ने दो मैचों में 10 रन बनाए. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में जाफर के नाम 57 शतक हैं. 314 उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत योग रहा है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.