हैदराबाद: IPL के 12वें सीजन का फाइनल मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना तय हुआ था. फिर इसे बदलकर हैदराबाद शिफ्ट कर दिया गया. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि चिदंबरम स्टेडियम के 3 स्टैंड्स बंद हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (टीएनसीए) को इन स्टैंड्स को खुलवाने के लिए सरकार से मंजूरी लेने के लिए कहा था, लेकिन राज्य क्रिकेट संघ इसमें नाकाम रहा.
हैदराबाद में फाइनल होने से बीसीआई को फायदा
प्लेऑफ मैचों में टिकटों से होने वाली ब्रिकी से बीसीसीआई को सीधी कमाई होती है ऐसे में अगर फाइनल मैच चेन्नई में होता तो स्टेडियम के तीन स्टैंड्स के खुलने पर करीब 12 हजार अतिरिक्त टिकटों की बिक्री होती. चूंकि ऐसा नहीं हो पाया है. आपको बता दें कि ये स्टैंड्स दिसंबर 2012 से बंद हैं. दिसंबर 2012 में भारत और पाकिस्तान के बीच यहां मैच खेला गया था.
कितना तैयार है राजीव गांधी स्टेडियम
स्टेडियम में तरह तरह की स्जावटें की गई हैं. वीआईपीज के लिए खास प्रबंध किए गए हैं. क्योंकि पूरे देश सहित दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों की नजरें इस मैच पर होंगी ऐसे में स्टेडियम मैनेजमैंट कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता. तूफान के कारण स्टेडियम की छत का एक हिस्सा टूट गया था जिसको लेकर एचसीए के अधिकारियों की सांसें फूली हुई थीं लेकिन उम्मीद की जा रही है कि मैच से पहले उस हिस्से को भी ठीक कर लिया जाएगा.
अब तो बस इंतजार है कि टूर्नामेंट की दो सबसे मजबूत टीमों के बीच होने वाले इस एंनकाउंटर का जिसको जीतने के लिए दोनों ही टीमें जान लड़ा देंगी क्योंकि दोनों टीमों ने अभी तक तीन तीन बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है ऐसे में चौथी बार आईपीएल जीतने वाली टीम ही असली चैंपियन कहलाएगी.