नई दिल्ली: भारतीय अंडर-19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ को 11 जून को होने वाली जूनियर चयन समिति की बैठक में शामिल होने के लिए विशेष न्यौता भेजा गया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चेयरमैन आशीष कपूर, ज्ञानेंद्र पांडे, राकेश पारिख, देबाशीष मोहंती और अमित शर्मा की जूनियर चयन समिति इंग्लैंड दौरे पर होने वाली त्रिकोणिय सीरीज के लिए टीम का चयन करेगी जिसमें भारत के अलावा इंग्लैंड और बांग्लादेश की अंडर-19 टीमें भी हिस्सा लेंगी.
यह पहली बार होगा जब बीसीसीआई चयन समिति की बैठक में कोच को आधिकारिक तौर पर बुलाया जाएगा. बीसीसीआई के नए संविधान के मुताबिक भारत में कोच और कप्तान का टीम चयन में कोई हाथ नहीं होता है.
विश्व कप के लिए इंग्लैंड जाने से पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी कहा था कि वह चयन में दखल नहीं देते हैं.
उन्होंने कहा था, "आप कप्तान से बात कर सकते हैं लेकिन जैसा मैंने कहा कि मैं चयन में दखल नहीं देता हूं. इसमें शामिल होने का क्या मतलब जब आपका वोट नहीं है. चयनकर्ताओं के पास करने के लिए काम है और उन्होंने 15 खिलाड़ी चुन लिए हैं. अब यह टीम प्रबंधन पर निर्भर है."