ETV Bharat / sports

चालाक कप्तान हैं रहाणे, शांति से करते हैं काम : शास्त्री

author img

By

Published : Dec 29, 2020, 2:09 PM IST

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी की तारिफ करते हुए भारतीय कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि उसके शांत स्वभाव से नए खिलाड़ियों और गेंदबाजों को मदद मिली है.

देखिए वीडियो
देखिए वीडियो

मेलबर्न: भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने मंगलवार को कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे को 'चालाक कप्तान' बताते हुए कहा कि उनका शांत स्वभाव नियमित कप्तान विराट कोहली से बिल्कुल विपरीत है जो हमेशा जोश और जुनून से भरे रहते हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शतक बनाने के साथ अच्छी कप्तानी के लिए भी रहाणे की तारीफ की जा रही है.

शास्त्री ने दूसरे टेस्ट में आठ विकेट से मिली जीत के बाद कहा, "वह काफी चालाक कप्तान है और खेल को बखूबी पढता है. उसके शांत स्वभाव से नए खिलाड़ियों और गेंदबाजों को मदद मिली. उमेश के नहीं होने के बावजूद वह विचलित नहीं हुआ."

देखिए वीडियो

शास्त्री से रहाणे और कोहली की कप्तानी की शैली में फर्क के बारे में पूछा गया था.

उन्होंने कहा, "दोनों खेल को बखूबी समझते हैं. विराट काफी जुनूनी है जबकि अजिंक्य शांत है. विराट आक्रामक है जबकि अजिंक्य चुपचाप तैयारी करता है लेकिन उसे पता है कि वह क्या चाहता है."

कोहली ने बॉक्सिंग डे टेस्ट जीत के बाद कहा, 'रहाणे के लिए मैं बहुत खुश हूं'

कोच रवि शास्त्री और विराट कोहली
कोच रवि शास्त्री और विराट कोहली

उन्होंने रहाणे के शतक को दूसरे टेस्ट का निर्णायक मोड़ बताते हुए कहा कि उन्होंने 'अविश्वसनीय धीरज' का प्रदर्शन किया.

रहाणे के 112 रन की मदद से भारत ने पहली पारी में 326 रन बनाकर 131 रन की बढत ली थी.

शास्त्री ने कहा, "रहाणे जब बल्लेबाजी के लिए उतरा तो हमारे दो विकेट 60 रन पर गिर गए थे. इसके बाद उसने छह घंटे बल्लेबाजी की. यह आसान नहीं था. उसने अविश्वसनीय धैर्य दिखाया. उसकी पारी मैच का टर्निंग प्वाइंट थी."

मेलबर्न: भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने मंगलवार को कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे को 'चालाक कप्तान' बताते हुए कहा कि उनका शांत स्वभाव नियमित कप्तान विराट कोहली से बिल्कुल विपरीत है जो हमेशा जोश और जुनून से भरे रहते हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शतक बनाने के साथ अच्छी कप्तानी के लिए भी रहाणे की तारीफ की जा रही है.

शास्त्री ने दूसरे टेस्ट में आठ विकेट से मिली जीत के बाद कहा, "वह काफी चालाक कप्तान है और खेल को बखूबी पढता है. उसके शांत स्वभाव से नए खिलाड़ियों और गेंदबाजों को मदद मिली. उमेश के नहीं होने के बावजूद वह विचलित नहीं हुआ."

देखिए वीडियो

शास्त्री से रहाणे और कोहली की कप्तानी की शैली में फर्क के बारे में पूछा गया था.

उन्होंने कहा, "दोनों खेल को बखूबी समझते हैं. विराट काफी जुनूनी है जबकि अजिंक्य शांत है. विराट आक्रामक है जबकि अजिंक्य चुपचाप तैयारी करता है लेकिन उसे पता है कि वह क्या चाहता है."

कोहली ने बॉक्सिंग डे टेस्ट जीत के बाद कहा, 'रहाणे के लिए मैं बहुत खुश हूं'

कोच रवि शास्त्री और विराट कोहली
कोच रवि शास्त्री और विराट कोहली

उन्होंने रहाणे के शतक को दूसरे टेस्ट का निर्णायक मोड़ बताते हुए कहा कि उन्होंने 'अविश्वसनीय धीरज' का प्रदर्शन किया.

रहाणे के 112 रन की मदद से भारत ने पहली पारी में 326 रन बनाकर 131 रन की बढत ली थी.

शास्त्री ने कहा, "रहाणे जब बल्लेबाजी के लिए उतरा तो हमारे दो विकेट 60 रन पर गिर गए थे. इसके बाद उसने छह घंटे बल्लेबाजी की. यह आसान नहीं था. उसने अविश्वसनीय धैर्य दिखाया. उसकी पारी मैच का टर्निंग प्वाइंट थी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.