ETV Bharat / sports

जिंबाब्वे के निलंबन को अश्विन ने बताया 'दिल तोड़ने वाला', किया ऐसा Tweet - R ashwin

जिंबाब्वे क्रिकेट के निलंबन के बाद न केवल जिंबाब्वे टीम के खिलाड़ी दुखी हैं बल्कि भारत में भी इस बात से लोगों को निराशा हुई है. जिनमें से भारत के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन भी हैं.

ASH
author img

By

Published : Jul 21, 2019, 12:58 PM IST

Updated : Jul 21, 2019, 3:51 PM IST

हैदराबाद : जिंबाब्वे क्रिकेट के खिलाड़ियों के अलावा भारत के क्रिकेटर्स को जिंबाब्वे के निलंबन से दुख हो रहा है. भारत के स्टार स्पिनर आर. अश्विन ने दुख जताते हुए शुक्रवार को एक ट्वीट किया है. उन्होंने आईसीसी के इस फैसले को हर्टब्रेकिंग बताया है.

गुरुवार को आईसीसी ने जिंबाब्वे क्रिकेट टीम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था. आईसीसी ने ये फैसला जिंबाब्वे की सरकार का जिंबाब्वे क्रिकेट में दखल देने के कारण लिया.

  • Extremely heart breaking news for all Zim cricketers and their fans, reading the tweets of @SRazaB24 just shows the agony of cricketers and how their life’s have been taken away from them. I pray that the lovely cricket nation returns to its glory asap! #ZimbabweCricket

    — Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) July 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
आर. अश्विन ने ट्वीट कर लिखा, ''जिंबाब्वे क्रिकेटर्स और उनके फैंस के लिए ये दिल तोड़ने वाली खबर है. सिकंदर रजा के ट्वीट्स को पढ़ कर लगा कि किस तरह से इस फैसले ने क्रिकेटर्स की जिंदगी एक झटके में बदल दी. मैं दुआ करता हूं कि इस प्यारे देश में क्रिकेट जल्द से जल्द वापस आ जाए.

आईसीसी का बयान



आईसीसी ने जिंबाब्वे को निलंबित करते हुए कहा था,"जिंबाब्वे क्रिकेट तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है. आईसीसी ने फैसला जिंबाब्वे क्रिकेट के आर्टिकल 2.4 (सी) और (डी) के उल्लंघन के कारण लिया है. जिसमें बताया गया है कि क्रिकेटिंग बॉडी में देश की सरकार का कोई दखल नहीं होना चाहिए."

यह भी पढ़ें- जेपी डूमिनी खेलेंगे BPL, इस टीम का होंगे हिस्सा

इसी के साथ आईसीसी ने जिंबाब्वे को फंड भेजना भी बंद कर दिया है और नेशनल टीम अब कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल सकती. ये खबर सुनकर खिलाड़ियों को निराशा हुई और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपना दुख भी जताया है.

हैदराबाद : जिंबाब्वे क्रिकेट के खिलाड़ियों के अलावा भारत के क्रिकेटर्स को जिंबाब्वे के निलंबन से दुख हो रहा है. भारत के स्टार स्पिनर आर. अश्विन ने दुख जताते हुए शुक्रवार को एक ट्वीट किया है. उन्होंने आईसीसी के इस फैसले को हर्टब्रेकिंग बताया है.

गुरुवार को आईसीसी ने जिंबाब्वे क्रिकेट टीम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था. आईसीसी ने ये फैसला जिंबाब्वे की सरकार का जिंबाब्वे क्रिकेट में दखल देने के कारण लिया.

  • Extremely heart breaking news for all Zim cricketers and their fans, reading the tweets of @SRazaB24 just shows the agony of cricketers and how their life’s have been taken away from them. I pray that the lovely cricket nation returns to its glory asap! #ZimbabweCricket

    — Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) July 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
आर. अश्विन ने ट्वीट कर लिखा, ''जिंबाब्वे क्रिकेटर्स और उनके फैंस के लिए ये दिल तोड़ने वाली खबर है. सिकंदर रजा के ट्वीट्स को पढ़ कर लगा कि किस तरह से इस फैसले ने क्रिकेटर्स की जिंदगी एक झटके में बदल दी. मैं दुआ करता हूं कि इस प्यारे देश में क्रिकेट जल्द से जल्द वापस आ जाए.

आईसीसी का बयान



आईसीसी ने जिंबाब्वे को निलंबित करते हुए कहा था,"जिंबाब्वे क्रिकेट तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है. आईसीसी ने फैसला जिंबाब्वे क्रिकेट के आर्टिकल 2.4 (सी) और (डी) के उल्लंघन के कारण लिया है. जिसमें बताया गया है कि क्रिकेटिंग बॉडी में देश की सरकार का कोई दखल नहीं होना चाहिए."

यह भी पढ़ें- जेपी डूमिनी खेलेंगे BPL, इस टीम का होंगे हिस्सा

इसी के साथ आईसीसी ने जिंबाब्वे को फंड भेजना भी बंद कर दिया है और नेशनल टीम अब कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल सकती. ये खबर सुनकर खिलाड़ियों को निराशा हुई और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपना दुख भी जताया है.

Intro:Body:

जिंबाब्वे के निलंबन को अश्विन ने बताया 'दिल तोड़ने वाला', किया ऐसा Tweet





जिंबाब्वे क्रिकेट के निलंबन के बाद न केवल जिंबाब्वे के लोग दुखी हैं बल्कि भारत में भी इस बात से लोगों को दुखी होते देखा गया. जिनमें से एक भारत के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन हैं.

हैदराबाद : जिंबाब्वे क्रिकेट के खिलाड़ियों के अलावा भारत के क्रिकेटर्स को जिंबाब्वे के निलंबन से दुख हो रहा है. भारत के स्टार स्पिनर आर. अश्विन ने दुख जताते हुए शुक्रवार को एक ट्वीट किया है. उन्होंने आईसीसी के इस फैसले को हर्टब्रेकिंग बताया है.

गुरुवार को आईसीसी ने जिंबाब्वे क्रिकेट टीम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था. ये फैसला जिंबाब्वे की गॉवर्नमेंट का जिंबाब्वे क्रिकेट में दखल देने के कारण लिया था.

आर. अश्विन ने ट्वीट कर लिखआ- जिंबाब्वे क्रिकेटर्स और उनके फैंस क लिए ये दिल तोड़ने वाली खबर है. सिकंदर रजा के ट्वीट्स को पढ़ कर लगा कि किस तरह से इस फैसले ने क्रिकेटर्स की जिंदगी एक झटमें बदल दी. मैं दुआ करता हूं कि इस प्यारे देश में क्रिकेट जल्द से जल्द वापस आ जाए.

आईसीसी ने जिंबाब्वे को निलंबित करते हुए कहा था,"जिंबाब्वे क्रिकेट तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है. आईसीसी ने फैसला जिंबाब्वे क्रिकेट के आर्टिकल 2.4 (सी) और (डी) के उल्लंघन के कारण लिया है. जिसमें बताया गया है कि क्रिकेटिंग बॉडी में देश की सरकार को कोई दखल नहीं होना चाहिए."

इसी के साथ आईसीसी ने जिंबाब्वे को फंड भेजना भी बंद कर दिया है और नेशनल टीम अब कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल सकती. ये खबर सुन तक खिलाड़ियों को निराशा हुई. और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपना दुख भी जताया है.


Conclusion:
Last Updated : Jul 21, 2019, 3:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.