ETV Bharat / sports

सिडनी टेस्ट : जानिए क्या होगा रोहित का बल्लेबाजी क्रम, विहारी और मयंक में से कौन होगा बाहर? - Rohit Sharma batting position

मेलबर्न टेस्ट में पांच गेंदबाजों को लेकर उतरने की भारत की रणनीति कारगर रही लेकिन सिडनी में अगले टेस्ट में अजिंक्य रहाणे की टीम के सामने चयन की दुविधा होगी खासकर रोहित शर्मा की वापसी के बाद पारी की शुरूआत को लेकर कठिन फैसला लेना होगा.

Rohit Sharma
Rohit Sharma
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 3:17 PM IST

नई दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले साल घरेलू सीरीज में सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित काफी कामयाब रहे थे लेकिन अभ्यास के अभाव और मौजूदा हालात में उनका शीर्षक्रम में खेलना संदिग्ध लग रहा है. मुख्य कोच रवि शास्त्री ने मेलबर्न में आठ विकेट से मिली जीत के बाद कहा था, ''हम उससे बात करेंगे और देखेंगे कि शारीरिक तौर पर क्या स्थिति है क्योंकि वह दो हफ्ते से क्वारंटीन पर है. ये भी देखना होगा कि वह कैसा महसूस कर रहा है.''

Mayank Agarwal
मयंक अग्रवाल

रोहित बुधवार को मेलबर्न पहुंच गए. शुभमन गिल ने अपने पहले टेस्ट में प्रभावित किया लिहाजा रोहित की वापसी पर मयंक अग्रवाल या हनुमा विहारी में से एक को बाहर होना पड़ेगा. मयंक इस सीरीज में लगातार खराब फॉर्म में हैं और एक ही बार दोहरे अंक तक पहुंच सके हैं. वो उतने मजबूत बल्लेबाज नजर नहीं आए जैसे 2018 के दौरे पर थे. वैसे उन्हें बाहर करने का फैसला काफी कठिन होगा. इस साल की शुरूआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित की असल परीक्षा होती लेकिन वह चोटिल हो गए थे.

वो इस बार भी चोट से उबरकर लौट रहे हैं और आखिरी मैच उन्होंने 10 नवंबर को आईपीएल फाइनल खेला था. ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाजी की चुनौती काफी कठिन होगी चूंकि वो पारी का आगाज करते हैं. चयन समिति के पूर्व प्रमुख एमएसके प्रसाद का मानना है कि रोहित की वापसी पर मयंक या विहारी को हटाना ही विकल्प होगा. उन्होंने कहा, ''मयंक या विहारी में से एक को बाहर जाना होगा.

Team India
भारतीय टीम के खिलाड़ी

मयंक को बाहर करना कठिन है क्योंकि उसने पिछले 18 महीने में शतक और दोहरे शतक बनाये हैं. रोहित लंबे ब्रेक के बाद पारी का आगाज करेंगे या नहीं, यह भी देखना होगा. हो सकता है कि वह मध्यक्रम में उतरना चाहें.'' भारत के पूर्व मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने कहा कि विहारी और मयंक दोनों को बाहर करके रोहित और केएल राहुल को उतारा जा सकता है. उन्होंने कहा, ''शुभमन ने काफी प्रभावित किया है. उसके पास कौशल और स्थिरता दोनों है. मयंक की जगह मैं राहुल को और विहारी की जगह रोहित को लेना चाहूंगा.''

भारत से मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में हुए बड़े बदलाव, ये खिलाड़ी करेंगे वापसी

उन्होंने कहा, ''मैं रोहित को चौथे या पांचवें नंबर पर देखना चाहूंगा. राहुल लय में है और काफी समय से ऑस्ट्रेलिया में है. मयंक अच्छा खिलाड़ी है लेकिन अभी आत्मविश्वास की कमी से जूझ रहा है. रहाणे भी लय में है और भारतीय टीम मजबूत लग रही है.''

नई दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले साल घरेलू सीरीज में सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित काफी कामयाब रहे थे लेकिन अभ्यास के अभाव और मौजूदा हालात में उनका शीर्षक्रम में खेलना संदिग्ध लग रहा है. मुख्य कोच रवि शास्त्री ने मेलबर्न में आठ विकेट से मिली जीत के बाद कहा था, ''हम उससे बात करेंगे और देखेंगे कि शारीरिक तौर पर क्या स्थिति है क्योंकि वह दो हफ्ते से क्वारंटीन पर है. ये भी देखना होगा कि वह कैसा महसूस कर रहा है.''

Mayank Agarwal
मयंक अग्रवाल

रोहित बुधवार को मेलबर्न पहुंच गए. शुभमन गिल ने अपने पहले टेस्ट में प्रभावित किया लिहाजा रोहित की वापसी पर मयंक अग्रवाल या हनुमा विहारी में से एक को बाहर होना पड़ेगा. मयंक इस सीरीज में लगातार खराब फॉर्म में हैं और एक ही बार दोहरे अंक तक पहुंच सके हैं. वो उतने मजबूत बल्लेबाज नजर नहीं आए जैसे 2018 के दौरे पर थे. वैसे उन्हें बाहर करने का फैसला काफी कठिन होगा. इस साल की शुरूआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित की असल परीक्षा होती लेकिन वह चोटिल हो गए थे.

वो इस बार भी चोट से उबरकर लौट रहे हैं और आखिरी मैच उन्होंने 10 नवंबर को आईपीएल फाइनल खेला था. ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाजी की चुनौती काफी कठिन होगी चूंकि वो पारी का आगाज करते हैं. चयन समिति के पूर्व प्रमुख एमएसके प्रसाद का मानना है कि रोहित की वापसी पर मयंक या विहारी को हटाना ही विकल्प होगा. उन्होंने कहा, ''मयंक या विहारी में से एक को बाहर जाना होगा.

Team India
भारतीय टीम के खिलाड़ी

मयंक को बाहर करना कठिन है क्योंकि उसने पिछले 18 महीने में शतक और दोहरे शतक बनाये हैं. रोहित लंबे ब्रेक के बाद पारी का आगाज करेंगे या नहीं, यह भी देखना होगा. हो सकता है कि वह मध्यक्रम में उतरना चाहें.'' भारत के पूर्व मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने कहा कि विहारी और मयंक दोनों को बाहर करके रोहित और केएल राहुल को उतारा जा सकता है. उन्होंने कहा, ''शुभमन ने काफी प्रभावित किया है. उसके पास कौशल और स्थिरता दोनों है. मयंक की जगह मैं राहुल को और विहारी की जगह रोहित को लेना चाहूंगा.''

भारत से मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में हुए बड़े बदलाव, ये खिलाड़ी करेंगे वापसी

उन्होंने कहा, ''मैं रोहित को चौथे या पांचवें नंबर पर देखना चाहूंगा. राहुल लय में है और काफी समय से ऑस्ट्रेलिया में है. मयंक अच्छा खिलाड़ी है लेकिन अभी आत्मविश्वास की कमी से जूझ रहा है. रहाणे भी लय में है और भारतीय टीम मजबूत लग रही है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.