लंदन: इंग्लैंड के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दोनों में खेले हैं. उन्होंने कहा है कि स्टेडियम का माहौल पीएसएल और आईपीएल को अलग करता है.
उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा, "प्रशंसक, खिलाड़ी और समर्थक सभी क्रिकेट को जीते हैं और यही पीएसएल तथा आईपीएल को बाकी चीजों से अलग करता है."
लिविंगस्टोन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और पीएसएल में पेशावर जाल्मी के लिए खेल चुके हैं.
उन्होंने कहा, "उन जगहों पर क्रिकेट खेलना बेहतरीन होता है जहां कुछ समय से क्रिकेट नहीं हुई हो जैसे कि मुल्तान, वहां का वातावरण शानदार था."
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि स्टेडियम में 30,000 लोग आ सकते हैं लेकिन वहां 50,000 के तकरीबन थे. वह किसी टीम के समर्थक नहीं थे वह हर किसी की हौसलाअफजाई कर रहे थे."
गौरतलब है कि दोनों लीग को कोरोनावायरस के कारण स्थगित कर दिया गया है. पीएसएल शुरू हो चुका था लेकिन उसके नॉकआउट मैच रद कर दिए गए, वहीं आईपीएल शुरू नहीं हो पाया था. आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया.
पूरे विश्व में कोरोनावायरस का कहर देखने को मिल रहा है. इस महामारी से अब तक पूरी दुनिया में 1, 50,000 से अधिक मौते हो चुकी है. भारत में भी ये वायरस बहुत तेजी से अपने पैर पसार रहा है 14,000 से अधिक लोग देश में इससे संक्रमित है और 486 लोगों की इससे मौत हो चुकी है.