ETV Bharat / sports

PSL: इस्लामाबाद यूनाईटेड ने लाहौर कलंदर्स पर 1 विकेट से जीत दर्ज की, देखिए HIGHLIGHT - पाकिस्तान प्रीमियर लीग

इस्लामाबाद यूनाइटेड ने पाकिस्तान सुपर लीग में दो दिनों में दो जीत हासिल की जिसके चलते उनके नेट रन रेट में बड़ा सुधार देखने को मिला है.

PSL
PSL
author img

By

Published : Feb 24, 2020, 3:46 AM IST

Updated : Mar 2, 2020, 8:54 AM IST

लाहौर: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के छठे सीजन के ग्रुप स्टेज के मुकाबलें में इस्लामाबाद यूनाईटेड और लाहौर कलंदर्स का आमना-सामना हुआ जहां इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 1 विकेट से जीत दर्ज की. इसी के साथ वो नेट रन रेट की तालिका में शीर्ष पर पहुंच गए हैं.

देखिए वीडियों

इस्लामाबाद यूनाइटेड ने पाकिस्तान सुपर लीग में दो दिनों में दो जीत हासिल की, वहीं इस मैच में एक रोमांचक मोड़ आया जिसके चलते लाहौर कलंदर्स को केवल 1 विकेट से हरा मिली और इस्लामाबाद यूनाइटेड ने लगातार दूसरा मैच अपने नाम किया.

मोहम्मद हफीज ने 57 गेंदों में नाबाद 57 रन की पारी में सात छक्के और सात चौके लगाए क्योंकि पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलावा आमे पर कलंदर्स ने छह विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए. तब शाहीन अफरीदी ने 18 रन देकर चार विकेट लिए वहीं सोहेल अख्तर की टीम जीत की ओर अग्रसर दिखाई दी.

हालाँकि, इस्लामाबाद के कप्तान शादाब खान की 29 गेंदों में 52 रन की पारी ने कॉलिन इनग्राम (14 गेंदों में 30) और आसिफ अली (11 गेंदों में 18) को अपने शॉट्स खेलने के लिए मंच प्रदान किया.

इस्लामाबाद यूनाइटेड (2-1), शनिवार को मुल्तान सुल्तांस को हराने के बाद से नेट रन रेट तालिका में शीर्ष पर है, जबकि लाहौर कलंदर्स (0-2) सबसे नीचे हैं.

PSL
पीएसएल के खिलाड़ी

वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने पीएसएल के एक मैच के दौरान पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वहाब रियाज पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. आरोप लगाने के बाद वो दोनों आपस में भिड़ गए जिससे पीएसएल में एक नया विवाद खड़ा हो गया है. क्वेटा ग्लैडिएटर्स के कप्तान सरफराज अहमद ने पुष्टि की कि दोनों खिलाड़ियों के बीच मैच के दौरान भिड़त हुई थी.

जेसन रॉय क्वेटा ग्लैडिएटर्स में हैं. ये घटना ग्लैडिएटर्स की पारी के 17वें ओवर में हुई. सूत्र ने कहा, ‘रॉय ने वहाब से पूछा कि रिवर्स स्विंग हासिल करने के लिए उन्होंने गेंद को ठीक कर लिया है. पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने गुस्से में प्रतिक्रिया दी और फिर बहस होने लगी जिसके बाद सरफराज ने हस्तक्षेप कर स्थिति संभाली.’

मैच रिपोर्ट में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने जिक्र किया कि गेंद की स्थिति बदली हुई थी लेकिन इसमें किसी का नाम नहीं लिखा था. सूत्र ने कहा, ‘उन्होंने रिपोर्ट में कहा कि क्रिकेट बोर्ड और मैच अधिकारियों को गेंद की हालत पर करीबी नजर रखनी चाहिए.’

सरफराज ने कहा कि उनकी टीम ने नियमों का पालन किया लेकिन साथ ही कहा कि इस घटना को बढ़ा चढ़ाकर पेश नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘देखिए, जब खिलाड़ियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा होता है तो ये चीजें क्रिकेट में होती रहती हैं.’

लाहौर: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के छठे सीजन के ग्रुप स्टेज के मुकाबलें में इस्लामाबाद यूनाईटेड और लाहौर कलंदर्स का आमना-सामना हुआ जहां इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 1 विकेट से जीत दर्ज की. इसी के साथ वो नेट रन रेट की तालिका में शीर्ष पर पहुंच गए हैं.

देखिए वीडियों

इस्लामाबाद यूनाइटेड ने पाकिस्तान सुपर लीग में दो दिनों में दो जीत हासिल की, वहीं इस मैच में एक रोमांचक मोड़ आया जिसके चलते लाहौर कलंदर्स को केवल 1 विकेट से हरा मिली और इस्लामाबाद यूनाइटेड ने लगातार दूसरा मैच अपने नाम किया.

मोहम्मद हफीज ने 57 गेंदों में नाबाद 57 रन की पारी में सात छक्के और सात चौके लगाए क्योंकि पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलावा आमे पर कलंदर्स ने छह विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए. तब शाहीन अफरीदी ने 18 रन देकर चार विकेट लिए वहीं सोहेल अख्तर की टीम जीत की ओर अग्रसर दिखाई दी.

हालाँकि, इस्लामाबाद के कप्तान शादाब खान की 29 गेंदों में 52 रन की पारी ने कॉलिन इनग्राम (14 गेंदों में 30) और आसिफ अली (11 गेंदों में 18) को अपने शॉट्स खेलने के लिए मंच प्रदान किया.

इस्लामाबाद यूनाइटेड (2-1), शनिवार को मुल्तान सुल्तांस को हराने के बाद से नेट रन रेट तालिका में शीर्ष पर है, जबकि लाहौर कलंदर्स (0-2) सबसे नीचे हैं.

PSL
पीएसएल के खिलाड़ी

वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने पीएसएल के एक मैच के दौरान पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वहाब रियाज पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. आरोप लगाने के बाद वो दोनों आपस में भिड़ गए जिससे पीएसएल में एक नया विवाद खड़ा हो गया है. क्वेटा ग्लैडिएटर्स के कप्तान सरफराज अहमद ने पुष्टि की कि दोनों खिलाड़ियों के बीच मैच के दौरान भिड़त हुई थी.

जेसन रॉय क्वेटा ग्लैडिएटर्स में हैं. ये घटना ग्लैडिएटर्स की पारी के 17वें ओवर में हुई. सूत्र ने कहा, ‘रॉय ने वहाब से पूछा कि रिवर्स स्विंग हासिल करने के लिए उन्होंने गेंद को ठीक कर लिया है. पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने गुस्से में प्रतिक्रिया दी और फिर बहस होने लगी जिसके बाद सरफराज ने हस्तक्षेप कर स्थिति संभाली.’

मैच रिपोर्ट में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने जिक्र किया कि गेंद की स्थिति बदली हुई थी लेकिन इसमें किसी का नाम नहीं लिखा था. सूत्र ने कहा, ‘उन्होंने रिपोर्ट में कहा कि क्रिकेट बोर्ड और मैच अधिकारियों को गेंद की हालत पर करीबी नजर रखनी चाहिए.’

सरफराज ने कहा कि उनकी टीम ने नियमों का पालन किया लेकिन साथ ही कहा कि इस घटना को बढ़ा चढ़ाकर पेश नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘देखिए, जब खिलाड़ियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा होता है तो ये चीजें क्रिकेट में होती रहती हैं.’

Last Updated : Mar 2, 2020, 8:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.