सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने कहा है कि भारतीय अनुभवी टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को गेंदबाजी करना उनके लिए अब तक सबसे मुश्किल रहा है.
पुजारा ने 2018-19 में चार मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था.
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन (ACA) द्वारा आयोजित क्यू एंड ए सेशन में जब कमिंस से पूछा गया कि वह कौन सा बल्लेबाज हैं, जिन्हें गेंदबाजी करते हुए उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
कमिंस ने कहा, "वहां बहुत से हैं, दुर्भाग्य से, लेकिन मैं किसी और का नाम लेने वाला हूं और वह भारत का चेतेश्वर पुजारा है. वह वास्तव में हमारे लिए काफी मुश्किल था."
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को पुजारा को आउट करने में कैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था
26 वर्षीय कमिंस ने कहा, " वह (पुजारा) श्रृंखला में उनकी तरफ से चट्टान की तरह खड़ा हो जाता. उसे आउट करना बेहद मुश्किल था. वह दिन प्रतिदिन गजब की एकाग्रता बनाए रखता था मेरा मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में उसे आउट करना सबसे मुश्किल है."
पुजारा को इस श्रृंखला में मैन आफ द सीरीज चुना गया था. उन्होंने साबित किया कि एक खिलाड़ी अपने धैर्य और एकाग्रता से सारा अंतर पैदा कर सकता है.
पुजारा ने उस सीरीज में 1258 गेंदों का सामना किया था और इसमें उन्होंने 521 रन बनाए थे और टॉप स्कोरर थे.