ETV Bharat / sports

पैट कमिंस ने दी टी20 विश्व कप को प्राथमिकता, जानिए वजह

पैट कमिंस ने कहा, 'टी20 विश्व कप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस साल का संभवत: सबसे बड़ा टूर्नामेंट है. मैं चाहता हूं कि इस टूर्नामेंट का आयोजन हो. अगर मैं सच में लालची होता तो मुझे आईपीएल का आयोजन भी अच्छा लगेगा.'

Pat Cummins
Pat Cummins
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 12:44 PM IST

मेलबर्न: कोविड-19 महामारी के कारण दुनिया भर के अन्य खेलों की तरह क्रिकेट टूर्नामेंटों पर भी जब अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं तब ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बजाय टी20 विश्व कप के आयोजन को अपनी प्राथमिकता में रखा और उनकी दिली इच्छा है कि इस साल के आखिर में उनका देश इस टूर्नामेंट की मेजबानी करे.

कमिंस आईपीएल में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ियों में शामिल हैं. पिछली नीलामी में कोलकाता नाइटराइडर्स ने उन्हें 15.50 करोड़ रुपये की मोटी कीमत देकर खरीदा था.

Pat Cummins
आईपीएल में पैट कमिंस

कमिंस ने मीडिया से बातचीत में कहा, “पिछले दो तीन वर्षों में हमने टी20 विश्व कप को लेकर बात की है. विश्व कप (वनडे) 2015 मेरे करियर में विशेष महत्व रखता है जबकि मैं फाइनल में भी नहीं खेला था. मैं चाहता हूं कि इस टूर्नामेंट (टी20 विश्व कप) का आयोजन हो.”

Pat Cummins
आईसीसी टी20 विश्व कप

उन्होंने कहा, “यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस साल का संभवत: सबसे बड़ा टूर्नामेंट है. मैं चाहता हूं कि सब कुछ सही हो जाए और इस टूर्नामेंट का आयोजन हो. अगर मैं सच में लालची होता तो मुझे आईपीएल का आयोजन भी अच्छा लगेगा.”

आईपीएल के आयोजन को लेकर अनिश्चितता बनी हुई. उसे अभी 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया था लेकिन कोराना वायरस के विश्व स्तर पर लगातार बढ़ने के कारण इस लीग के फिलहाल आयोजन की संभावना नहीं है.

Pat Cummins
पैट कमिंस

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने सुझाव दिया था कि आईपीएल से क्रिकेट सत्र की शुरुआत होनी चाहिए. पीटरसन ने एक चैनल के कार्यक्रम में कहा था, "वास्तव में मेरा मानना है कि आईपीएल का आयोजन हर हाल में होना चाहिए. ये क्रिकेट सीजन की शुरूआत है. दुनिया भर में हर एक खिलाड़ी आईपीएल खेलने के लिए बेताब है.”

बता दें कि आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया में होना है.

मेलबर्न: कोविड-19 महामारी के कारण दुनिया भर के अन्य खेलों की तरह क्रिकेट टूर्नामेंटों पर भी जब अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं तब ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बजाय टी20 विश्व कप के आयोजन को अपनी प्राथमिकता में रखा और उनकी दिली इच्छा है कि इस साल के आखिर में उनका देश इस टूर्नामेंट की मेजबानी करे.

कमिंस आईपीएल में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ियों में शामिल हैं. पिछली नीलामी में कोलकाता नाइटराइडर्स ने उन्हें 15.50 करोड़ रुपये की मोटी कीमत देकर खरीदा था.

Pat Cummins
आईपीएल में पैट कमिंस

कमिंस ने मीडिया से बातचीत में कहा, “पिछले दो तीन वर्षों में हमने टी20 विश्व कप को लेकर बात की है. विश्व कप (वनडे) 2015 मेरे करियर में विशेष महत्व रखता है जबकि मैं फाइनल में भी नहीं खेला था. मैं चाहता हूं कि इस टूर्नामेंट (टी20 विश्व कप) का आयोजन हो.”

Pat Cummins
आईसीसी टी20 विश्व कप

उन्होंने कहा, “यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस साल का संभवत: सबसे बड़ा टूर्नामेंट है. मैं चाहता हूं कि सब कुछ सही हो जाए और इस टूर्नामेंट का आयोजन हो. अगर मैं सच में लालची होता तो मुझे आईपीएल का आयोजन भी अच्छा लगेगा.”

आईपीएल के आयोजन को लेकर अनिश्चितता बनी हुई. उसे अभी 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया था लेकिन कोराना वायरस के विश्व स्तर पर लगातार बढ़ने के कारण इस लीग के फिलहाल आयोजन की संभावना नहीं है.

Pat Cummins
पैट कमिंस

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने सुझाव दिया था कि आईपीएल से क्रिकेट सत्र की शुरुआत होनी चाहिए. पीटरसन ने एक चैनल के कार्यक्रम में कहा था, "वास्तव में मेरा मानना है कि आईपीएल का आयोजन हर हाल में होना चाहिए. ये क्रिकेट सीजन की शुरूआत है. दुनिया भर में हर एक खिलाड़ी आईपीएल खेलने के लिए बेताब है.”

बता दें कि आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया में होना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.