ETV Bharat / sports

वकार यूनुस ने जताया भरोसा, स्टोक्स की गैर मौजूदगी का फायदा उठा सकती है पाकिस्तान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच वकार यूनुस ने कहा, "अगर वह (स्टोक्स) नहीं हैं तो क्रिकेट के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण है. इंग्लैंड की टीम मध्यक्रम में थोड़ी कमजोर होगी, इसलिए हम इस पर बात करने जा रहे हैं और हम इसे भुनाने की कोशिश करेंगे."

Waqar Younis
Waqar Younis
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 7:44 AM IST

साउथैम्पटन: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच वकार यूनुस का मानना है कि गुरुवार से इंग्लैंड के खिलाफ यहां शुरू होने जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में विपक्षी टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की गैर मौजूदगी को उनकी टीम अच्छे से भुना सकती है.

स्टोक्स पारिवारिक कारणों से सीरीज के अंतिम दो टेस्ट मैचों में नहीं खेलेंगे और अब वह न्यूजीलैंड रवाना होंगे. इंग्लैंड ने पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है.

Waqar Younis, Ben Strokes, England vs Pakistan
ऑलराउंडर बेन स्टोक्स

वकार ने कहा, "अगर वह (स्टोक्स) नहीं हैं तो क्रिकेट के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण है. लेकिन इसमें कोई दोराय नहीं है कि वह एक मैच विजेता खिलाड़ी हैं."

उन्होंने कहा, "इंग्लैंड की टीम मध्यक्रम में थोड़ी कमजोर होगी, इसलिए हम इस पर बात करने जा रहे हैं और हम इसे भुनाने की कोशिश करेंगे. वह एक ऐसे बल्लेबाज हैं, जो हमसे मैच छीन लेते हैं. लेकिन हमने पिछले मैच में जिस तरह से गेंदबाजी की थी, वह यह दिखाता है कि हम अपनी रणनीति को लेकर स्पष्ट हैं."

Waqar Younis, Ben Strokes, England vs Pakistan
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान

कोच ने युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह को लेकर कहा, "वह एक प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं. उनमें बहुत प्रतिभा है. लेकिन मैं नहीं समझता हूं कि उन्होंने पिछले मैच में उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन किया था. लेकिन वह अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं और विपक्षी टीम को दबाव में ला सकते हैं. वह अभी युवा हैं, अनुभवहीन हैं और उनके लिए यह एक मुश्किल समय हैं. उन्हें मजबूत और फिट रहने की जरूरत है."

Waqar Younis, Ben Strokes, England vs Pakistan
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान

बता दें कि तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन को पाकिस्तान के खिलाफ गुरुवार से एजेस बाउल में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के लिए बुधवार को बेन स्टोक्स की जगह इंग्लैंड की 14 सदस्यीय टीम में जगह दी गई.

रॉबिन्सन ने 57 प्रथम श्रेणी मैचों में 244 विकेट लिए हैं और वो इससे पहले भी इंग्लैंड की टीम का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक टेस्ट में पदार्पण नहीं किया है. इंग्लैंड ने अपनी पिछली घरेलू टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज को भी हराया था जिसके साथ कोरोना वायरस के कारण निलंबन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई थी.

साउथैम्पटन: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच वकार यूनुस का मानना है कि गुरुवार से इंग्लैंड के खिलाफ यहां शुरू होने जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में विपक्षी टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की गैर मौजूदगी को उनकी टीम अच्छे से भुना सकती है.

स्टोक्स पारिवारिक कारणों से सीरीज के अंतिम दो टेस्ट मैचों में नहीं खेलेंगे और अब वह न्यूजीलैंड रवाना होंगे. इंग्लैंड ने पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है.

Waqar Younis, Ben Strokes, England vs Pakistan
ऑलराउंडर बेन स्टोक्स

वकार ने कहा, "अगर वह (स्टोक्स) नहीं हैं तो क्रिकेट के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण है. लेकिन इसमें कोई दोराय नहीं है कि वह एक मैच विजेता खिलाड़ी हैं."

उन्होंने कहा, "इंग्लैंड की टीम मध्यक्रम में थोड़ी कमजोर होगी, इसलिए हम इस पर बात करने जा रहे हैं और हम इसे भुनाने की कोशिश करेंगे. वह एक ऐसे बल्लेबाज हैं, जो हमसे मैच छीन लेते हैं. लेकिन हमने पिछले मैच में जिस तरह से गेंदबाजी की थी, वह यह दिखाता है कि हम अपनी रणनीति को लेकर स्पष्ट हैं."

Waqar Younis, Ben Strokes, England vs Pakistan
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान

कोच ने युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह को लेकर कहा, "वह एक प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं. उनमें बहुत प्रतिभा है. लेकिन मैं नहीं समझता हूं कि उन्होंने पिछले मैच में उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन किया था. लेकिन वह अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं और विपक्षी टीम को दबाव में ला सकते हैं. वह अभी युवा हैं, अनुभवहीन हैं और उनके लिए यह एक मुश्किल समय हैं. उन्हें मजबूत और फिट रहने की जरूरत है."

Waqar Younis, Ben Strokes, England vs Pakistan
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान

बता दें कि तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन को पाकिस्तान के खिलाफ गुरुवार से एजेस बाउल में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के लिए बुधवार को बेन स्टोक्स की जगह इंग्लैंड की 14 सदस्यीय टीम में जगह दी गई.

रॉबिन्सन ने 57 प्रथम श्रेणी मैचों में 244 विकेट लिए हैं और वो इससे पहले भी इंग्लैंड की टीम का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक टेस्ट में पदार्पण नहीं किया है. इंग्लैंड ने अपनी पिछली घरेलू टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज को भी हराया था जिसके साथ कोरोना वायरस के कारण निलंबन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.