नई दिल्ली: लॉजिस्टिक और ऑपरेशनल चुनौतियों के कारण पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच 30 नवंबर से होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज मुल्तान की जगह अब रावलपिंडी में खेले जाएंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इसकी घोषणा की. पाकिस्तान दौरे पर जिम्बाब्वे को तीन वनडे और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है.
सीरीज के मूल कार्यक्रम के अनुसार, जिम्बाब्वे को मुल्तान में 30 अक्टूबर, एक नंबर और तीन नवंबर को वनडे मैच खेलने थे, लेकिन अब ये मैच रावलपिंडी स्थानांतरित कर दिए गए हैं. वनडे सीरीज विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा है.
![Pakistan vs Zimbabwe venue has been shifted from multan to rawalpindi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9141653_jhvjygf.jpg)
जिम्बाब्वे को इसके बाद रावलपिंडी में 7, 8 और 10 नवंबर को टी 20 मैच खेलने थे और अब इन मैचों को लाहौर स्थानांतरित कर दिया गया है.
पिछले पांच वर्षो में जिम्बाब्वे का ये दूसरा पाकिस्तान दौरा होगा.
इससे पहले पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने जिम्बाब्वे-पाकिस्तान सीरीज पर बात करते हुए कहा था कि पीसीबी को जिम्बाब्वे के खिलाफ घरेलू सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर युवाओं को आजमाना चाहिए.
हफीज ने एक टीवी चैनल से कहा था, ''मैं सीरीज से आराम लेना चाहता हूं. मुझे लगता है कि ये युवाओं को मौका देने का सर्वश्रेष्ठ समय है.''
साथ ही उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 क्रिकेट में पदार्पण करने वाले हैदर अली को परिपक्व बनने में अभी समय लगेगा.