लाहौर: श्रीलंका क्रिकेट टीम के पाकिस्तान दौरे पर काले बादल मंडरा रहे हैं. इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने कहा है कि उनका क्रिकेट बोर्ड श्रीलंका की टीम से सिर्फ अपील कर सकता है कि वो पाकिस्तान में आकर क्रिकेट खेलें.
उन्होंने साथ ही कहा कि बीते कुछ वर्षो में देश में विदेशी खिलाड़ियों को पुख्ता सुरक्षा मुहैया कराई गई है.
श्रीलंका टीम 27 सितंबर से पाकिस्तान के दौर पर होगी. श्रीलंका टीम के दस खिलाड़ियों ने सुरक्षा कारणों से इस दौरे पर जाने पर मना कर दिया था. इसके बाद श्रीलंका बोर्ड ने टीम के सदस्यों के नामों का ऐलान किया. इस दौरे को लेकर सब कुछ तय हो गया था कि अचानक श्रीलंका के प्रधानमंत्री कार्यालय को सूचना मिली कि उनकी टीम पर पाकिस्तान दौरे पर आतंकी हमला हो सकता है.
इसके बाद श्रीलंका क्रिकेट ने कहा कि वो पाकिस्तानी दौरे को लेकर दोबारा विचार करेगा.
सरफराज ने एक पाकिस्तानी अखबार से कहा,"यहां बीते कुछ वर्षो में मैच हुए हैं और इस दौरान सुरक्षा का कोई मुद्दा नही रहा."
सरफराज ने कहा कि श्रीलंका को ये नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान टीम ने तब वहां का दौरा किया था जब श्रीलंका में हालात खराब थे और अंतरराष्ट्रीय टीमें वहां नहीं जाती थीं.
पाकिस्तानी कप्तान ने कहा,"पाकिस्तान ने हमेशा दूसरे देशों का दौरा कर उनका साथ दिया है. पाकिस्तान ने श्रीलंका में ईस्टर पर हुए आतंकी हमले के बाद भी कुछ ही सप्ताह पहले अपनी जूनियर टीम वहां भेजी थी."
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा है कि वो करीबी तौर पर हर स्थिति पर नजर रखे हुए है लेकिन उसने साफ कर दिया है कि न्यिूट्रल वेन्यू पर सीरीज के आयोजन का सवाल ही नहीं है.