रावलपिंडी : बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने शनिवार को रुबेल हुसैन को पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती टेस्ट मैच के लिए तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान के स्थान पर टीम में शामिल किया है.
खराब फॉर्म के कारण हुए टीम से बाहर
आईसीसी ने बांग्लादेश के मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल अबेदीन के हवाले से लिखा है, "मुस्तफिजुर को खराब फार्म के कारण टेस्ट टीम से हटा दिया गया है." इस मैच के लिए ओपनर इमरुल कायेस, शादमान इस्लाम और स्पिनर मेहेदी हसन को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है. अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान जाने से इंकार कर दिया था.
तमीम की टीम में हुई वापसी
तमीम इकबाल की हालांकि टीम में वापसी हुई है. वो बच्चे के जन्म के कारण भारत के साथ हुई टेस्ट सीरीाज में नहीं खेल सके थे. बीसीबी ने इस मैच के लिए नजमुल हुसैन और सौम्य सरकार को भी वापस बुलाया है. बांग्लादेश टीम चार फरवरी को रावलपिंडी के लिए रवाना होगी.
पाकिस्तान की टीम का हुआ ऐलान
इससे पहले पाकिस्तान ने बांग्लादेश के साथ रावलपिंडी में सात फरवरी से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए ऑफ स्पिनर बिलाल आसिफ और हरफनमौला खिलाड़ी फहीम अशरफ को फिर से टेस्ट 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया है.
PAKvsBAN : टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम का हुआ ऐलान, आसिफ और अशरफ की हुई वापसी
आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश के खिलाफ अपने सरजमीं पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. पहला टेस्ट मैच 7 फरवरी से 11 फरवरी तक खेला जाएगा वहीं दूसरा टेस्ट मैच अप्रैल में खेला जाएगा. वहीं अप्रैल में ही पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश के साथ एकमात्र वनडे मैच भी खेलेगी.