ETV Bharat / sports

WC2019 Highlights: पहली जीत के करीब आकर हारा अफगानिस्तान, PAK ने 3 विकेट से धोया - world cup 2019

विश्व कप 2019 के एक मैच में आज लीड्स में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को तीन विकेट से हराया. मैच काफी रोमांचक था. जीत के लिए दोनों टीमें काफी संघर्ष करती नजर आईं.

imad
author img

By

Published : Jun 29, 2019, 10:47 PM IST

Updated : Jun 29, 2019, 11:35 PM IST

लीड्स : हेडिंग्ले में खेले गए विश्व कप 2019 के मैच में अफगानिस्तान को पाकिस्तान ने तीन विकेट से हराया. अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को आसानी से जीतने नहीं दिया, मैच आखिरी ओवर तक गया और काफी संघर्ष के ही पाकिस्तान तो जीत हासिल हुई.

देखिए वीडियो
228 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम के सलामी बल्लेबाज फकर जमान अपना विकेट अपनी दूसरी ही गेंद पर गंवा बैठे. 0 पर ही वे पेवेलियन लौटे. इमाम उल हक से उम्मीद जताई गई लेकिन वे भी 36 रनों की पारी खेल सके. बाबर आजम अर्धशतक से चूकते हुए 45 रन बना सके.मोहम्मद हफीज (19), हैरिस सोहेल (27), सरफराज अहमद (18) और शादाब खान (11) कुछ खास कमाल नहीं कर सके. वहीं, इमाद वसीम और वाहब रियाज ने नाबाद पारियां खेलीं. इमाद ने 49 रन बनाए और रियाज ने 15 रन जड़े.वहीं, अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को बहुत परेशान किया. हालांकि, राशिद खान आज काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 10 ओवर में 50 रन दिए और केवल एक विकेट लिया. मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी ने दो-दो विकेट चटकाए.
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली अफगानिस्तान के लिए शुरुआत में 200 के पार जाना मुश्किल लग रहा था लेकिन उसने पूरे 50 ओवर खेले और नौ विकेट खोकर 227 रन बनाए.अफरीदी ने एक बार फिर बेहतरीन गेंदबाजी की और 10 ओवरों में 47 रन देकर चार विकेट लिए. इमाद वसीम ने 10 ओवरों में 48 रन दिए और दो सफलताएं अर्जित कीं. वहाब रियाज ने आठ ओवरों में 29 रन खर्च कर दो विकेट लिए. शादाब खान को एक विकेट मिला. मोहम्मद आमिर और मोहम्मद हफीज हालांकि विकेट नहीं ले पाए.
वाहब रियाज
वाहब रियाज
अफगानी कप्तान गुलबदीन तेजी से रन बनाने की जुगत में थे लेकिन अफरीदी ने पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर उनकी 15 रनों की पारी का अंत कर दिया जिसमें तीन चौके शामिल थे. अगली ही गेंद पर अफरीदी ने हसमातुल्लाह शाहिदी को बिना खाता खोले पवेलियन भेज अफगानिस्तान का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 27 रन कर दिया.दूसरे सलामी बल्लेबाज रहमत शाह सही बल्लेबाजी कर रहे थे. वह हालांकि इमाद वसीम की फिरकी में फंस कर 57 के कुल स्कोर पर आउट हुए. उन्होंने 43 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 35 रन बनाए हैं.
सरफराज अहमद और इमाद वसीम
सरफराज अहमद और इमाद वसीम
इकराम अली खिल इस मैच में ऊपर बल्लेबाजी करने और उन्होंने असगर अफगानी के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की. असगर अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे. उन्होंने लेग स्पिनर शादाब खान पर बड़ा शॉट खेलना चाहा लेकिन बोल्ड हो गए. यहां टीम का स्कोर 121 था. चार रन बाद इमाद ने इकराम की 24 रनों की पारी का अंत पर अफगानिस्तान को पांचवां झटका दिया.मध्य के ओवरों में गेद थामने वाले वहाब रियाज ने मोहम्मद नबी (16) को आउट कर अफगानिस्तान को एक और बड़ा झटका दिया. नबी का विकेट 167 के कुल स्कोर पर गिरा.
राशिद खान
राशिद खान
नाजीबुल्लाह जादरान ने अंत में संघर्ष किया. वह भी हालांकि अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए और अफरीजी ने 202 के कुल स्कोर पर उनको पवेलियन भेज दिया. उन्होंने 54 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 42 रन बनाए.राशिद खान (6) और हामिद हसन (1) जल्दी आउट हो गए. सामिउल्लह शेनवारी ने नाबाद 19 रन बना अफगानिस्तान को 227 का स्कोर दिया. उनके साथ मुजीब उर रहमान सात रन बनाकर नाबाद लौटे.

लीड्स : हेडिंग्ले में खेले गए विश्व कप 2019 के मैच में अफगानिस्तान को पाकिस्तान ने तीन विकेट से हराया. अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को आसानी से जीतने नहीं दिया, मैच आखिरी ओवर तक गया और काफी संघर्ष के ही पाकिस्तान तो जीत हासिल हुई.

देखिए वीडियो
228 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम के सलामी बल्लेबाज फकर जमान अपना विकेट अपनी दूसरी ही गेंद पर गंवा बैठे. 0 पर ही वे पेवेलियन लौटे. इमाम उल हक से उम्मीद जताई गई लेकिन वे भी 36 रनों की पारी खेल सके. बाबर आजम अर्धशतक से चूकते हुए 45 रन बना सके.मोहम्मद हफीज (19), हैरिस सोहेल (27), सरफराज अहमद (18) और शादाब खान (11) कुछ खास कमाल नहीं कर सके. वहीं, इमाद वसीम और वाहब रियाज ने नाबाद पारियां खेलीं. इमाद ने 49 रन बनाए और रियाज ने 15 रन जड़े.वहीं, अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को बहुत परेशान किया. हालांकि, राशिद खान आज काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 10 ओवर में 50 रन दिए और केवल एक विकेट लिया. मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी ने दो-दो विकेट चटकाए.
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली अफगानिस्तान के लिए शुरुआत में 200 के पार जाना मुश्किल लग रहा था लेकिन उसने पूरे 50 ओवर खेले और नौ विकेट खोकर 227 रन बनाए.अफरीदी ने एक बार फिर बेहतरीन गेंदबाजी की और 10 ओवरों में 47 रन देकर चार विकेट लिए. इमाद वसीम ने 10 ओवरों में 48 रन दिए और दो सफलताएं अर्जित कीं. वहाब रियाज ने आठ ओवरों में 29 रन खर्च कर दो विकेट लिए. शादाब खान को एक विकेट मिला. मोहम्मद आमिर और मोहम्मद हफीज हालांकि विकेट नहीं ले पाए.
वाहब रियाज
वाहब रियाज
अफगानी कप्तान गुलबदीन तेजी से रन बनाने की जुगत में थे लेकिन अफरीदी ने पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर उनकी 15 रनों की पारी का अंत कर दिया जिसमें तीन चौके शामिल थे. अगली ही गेंद पर अफरीदी ने हसमातुल्लाह शाहिदी को बिना खाता खोले पवेलियन भेज अफगानिस्तान का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 27 रन कर दिया.दूसरे सलामी बल्लेबाज रहमत शाह सही बल्लेबाजी कर रहे थे. वह हालांकि इमाद वसीम की फिरकी में फंस कर 57 के कुल स्कोर पर आउट हुए. उन्होंने 43 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 35 रन बनाए हैं.
सरफराज अहमद और इमाद वसीम
सरफराज अहमद और इमाद वसीम
इकराम अली खिल इस मैच में ऊपर बल्लेबाजी करने और उन्होंने असगर अफगानी के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की. असगर अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे. उन्होंने लेग स्पिनर शादाब खान पर बड़ा शॉट खेलना चाहा लेकिन बोल्ड हो गए. यहां टीम का स्कोर 121 था. चार रन बाद इमाद ने इकराम की 24 रनों की पारी का अंत पर अफगानिस्तान को पांचवां झटका दिया.मध्य के ओवरों में गेद थामने वाले वहाब रियाज ने मोहम्मद नबी (16) को आउट कर अफगानिस्तान को एक और बड़ा झटका दिया. नबी का विकेट 167 के कुल स्कोर पर गिरा.
राशिद खान
राशिद खान
नाजीबुल्लाह जादरान ने अंत में संघर्ष किया. वह भी हालांकि अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए और अफरीजी ने 202 के कुल स्कोर पर उनको पवेलियन भेज दिया. उन्होंने 54 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 42 रन बनाए.राशिद खान (6) और हामिद हसन (1) जल्दी आउट हो गए. सामिउल्लह शेनवारी ने नाबाद 19 रन बना अफगानिस्तान को 227 का स्कोर दिया. उनके साथ मुजीब उर रहमान सात रन बनाकर नाबाद लौटे.
Intro:Body:

WC2019: पहली जीत के करीब आ कर हारा अफगानिस्तान, PAK ने 3 विकेट से धोया



लीड्स : हेडिंग्ले में खेले गए विश्व कप 2019 के मैच में अफगानिस्तान को पाकिस्तान ने तीन विकेट से हराया. अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को आसानी से जीतने नहीं दिया, मैच आखिरी ओवर तक गया और काफी संघर्ष के ही पाकिस्तान तो जीत हासिल हुई.

228 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम के सलामी बल्लेबाज फकर जमान अपना विकेट अपनी दूसरी ही गेंद पर गंवा बैठे. 0 पर ही वे पेवेलियन लौटे. इमाम उल हक से उम्मीद जताई गई लेकिन वे भी 36 रनों की पारी खेल सके. बाबर आजम अर्धशतक से चूकते हुए 45 रन बना सके.

मोहम्मद हफीज (19), हैरिस सोहेल (27), सरफराज अहमद (18) और शादाब खान (11) कुछ खास कमाल नहीं कर सके. वहीं, इमाद वसीम और वाहब रियाज ने नाबाद पारियां खेलीं. इमाद ने 49 रन बनाए और रियाज ने 15 रन जड़े.

वहीं, अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को बहुत परेशान किया. हालांकि, राशिद खान आज काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 10 ओवर में 50 रन दिए और केवल एक विकेट लिया. मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी ने दो-दो विकेट चटकाए.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली अफगानिस्तान के लिए शुरुआत में 200 के पार जाना मुश्किल लग रहा था लेकिन उसने पूरे 50 ओवर खेले और नौ विकेट खोकर 227 रन बनाए.

अफरीदी ने एक बार फिर बेहतरीन गेंदबाजी की और 10 ओवरों में 47 रन देकर चार विकेट लिए. इमाद वसीम ने 10 ओवरों में 48 रन दिए और दो सफलताएं अर्जित कीं. वहाब रियाज ने आठ ओवरों में 29 रन खर्च कर दो विकेट लिए. शादाब खान को एक विकेट मिला. मोहम्मद आमिर और मोहम्मद हफीज हालांकि विकेट नहीं ले पाए.

अफगानी कप्तान गुलबदीन तेजी से रन बनाने की जुगत में थे लेकिन अफरीदी ने पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर उनकी 15 रनों की पारी का अंत कर दिया जिसमें तीन चौके शामिल थे. अगली ही गेंद पर अफरीदी ने हसमातुल्लाह शाहिदी को बिना खाता खोले पवेलियन भेज अफगानिस्तान का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 27 रन कर दिया.

दूसरे सलामी बल्लेबाज रहमत शाह सही बल्लेबाजी कर रहे थे. वह हालांकि इमाद वसीम की फिरकी में फंस कर 57 के कुल स्कोर पर आउट हुए. उन्होंने 43 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 35 रन बनाए हैं.

इकराम अली खिल इस मैच में ऊपर बल्लेबाजी करने और उन्होंने असगर अफगानी के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की. असगर अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे. उन्होंने लेग स्पिनर शादाब खान पर बड़ा शॉट खेलना चाहा लेकिन बोल्ड हो गए. यहां टीम का स्कोर 121 था. चार रन बाद इमाद ने इकराम की 24 रनों की पारी का अंत पर अफगानिस्तान को पांचवां झटका दिया.

मध्य के ओवरों में गेद थामने वाले वहाब रियाज ने मोहम्मद नबी (16) को आउट कर अफगानिस्तान को एक और बड़ा झटका दिया. नबी का विकेट 167 के कुल स्कोर पर गिरा.

नाजीबुल्लाह जादरान ने अंत में संघर्ष किया. वह भी हालांकि अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए और अफरीजी ने 202 के कुल स्कोर पर उनको पवेलियन भेज दिया. उन्होंने 54 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 42 रन बनाए.

राशिद खान (6) और हामिद हसन (1) जल्दी आउट हो गए. सामिउल्लह शेनवारी ने नाबाद 19 रन बना अफगानिस्तान को 227 का स्कोर दिया. उनके साथ मुजीब उर रहमान सात रन बनाकर नाबाद लौटे.


Conclusion:
Last Updated : Jun 29, 2019, 11:35 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.