ETV Bharat / sports

बस टीम पर हुए हमले पर बोले संगकारा, कहा- हमारा बस ड्राइवर हीरो था - बस ड्राइवर वास्तव में हीरो था

साल 2009 में लाहौर में श्रीलंका की बस टीम पर हुए आतंकी हमले की घटना को एक बार फिर से याद करते हुए संगकारा ने कहा कि उनकी टीम का बस ड्राइवर वास्तव में हीरो था, जो बस को उस एरिया से निकाल ले जाने में कामयाब रहे थे.

Kumar Sangakkara
Kumar Sangakkara
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 8:07 PM IST

लंदन : पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा ने वर्ष 2009 में लाहौर में श्रीलंका की बस टीम पर हुए आतंकी हमले की घटना को एक बार फिर से याद किया है. 2009 में श्रीलंका टीम लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने जा रही थी कि तभी उनके काफिले पर घात लगाकर बैठे आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था. संगकारा उस समय टीम के कप्तान थे.

Kumar Sangakkara on 2009 team bus attack, Srilanka Team bus
2009 में लाहौर में हुए आतंकी हमले के दौरान श्रीलंका की बस टीम

वे बस पर फायरिंग कर रहे हैं

संगकारा ने एक स्पोटर्स चैनल से कहा, "हम उस समय पाकिस्तान गए थे, जब सुरक्षा एक मुद्दा था. हमने सुरक्षा पर अपनी चिंताओं के बारे में लिखा था और कहा था कि अगर कुछ होता है तो खिलाड़ियों का बीमा होना चाहिए. इसलिए हमने विनम्रता से मना कर दिया था लेकिन हमें बताया गया था कि उन्होंने सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जमीनी स्तर पर सभी काम किए हैं, इसलिए हम वहां गए थे."

उन्होंने कहा, " उस समय हमारी टीम का मालिश करने वाला व्यक्ति भी सामने ही बैठा था. हमने बंदूक की आवाज सुनी तो उसने सोचा कि वे पटाखे हैं, बाद में वो उठ गया और कहने लगा कि सब नीचे हो जाओ वे बस पर फायरिंग कर रहे हैं. दिलशान भी सामने थे. मैं बस के बीच वाली सीट पर बैठा था. महेला जयवर्धने और मुरलीधरण हमारे ठीक पीछे थे. मुझे याद है कि सलामी बल्लेबाज थरंगा परनविताना सामने था."

मुझे नहीं पता, हम उस दिन कैसे बच पाए

Srilanka team, PAKvsSL
सेना के हेलिकॉप्टर से श्रीलंका के खिलाड़ियों को ले जाया गया

पूर्व कप्तान ने साथ आगे कहा, "उन्होंने कई बार बस की तरफ फायरिंग की, ग्रेनेड फेंके और एक रॉकेट लॉन्चर का भी इस्तेमाल किया. मुझे नहीं पता, हम उस दिन कैसे बच पाए. इस हमले में थिलन को चोट लगी थी जबकि मुझे कंधे के पास चोट आई थी. परनविताना चिल्लाया कि उसे गोली लगी है और उसकी छाती से खून बह रहा था. हम उस समय 'ऊह' और 'आह' की आवाजें साफ सुन रहे थे."

संगकारा ने कहा, " हमला करने वालों ने ड्राइवर को मारने की काफी कोशिश की लेकिन वो हर बार बच गया. वो हीरो था, जिसने हमें वहां से बचाया. वो सीधे बस को स्टेडियम ले गए और फिर हमें उतारा."

लंदन : पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा ने वर्ष 2009 में लाहौर में श्रीलंका की बस टीम पर हुए आतंकी हमले की घटना को एक बार फिर से याद किया है. 2009 में श्रीलंका टीम लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने जा रही थी कि तभी उनके काफिले पर घात लगाकर बैठे आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था. संगकारा उस समय टीम के कप्तान थे.

Kumar Sangakkara on 2009 team bus attack, Srilanka Team bus
2009 में लाहौर में हुए आतंकी हमले के दौरान श्रीलंका की बस टीम

वे बस पर फायरिंग कर रहे हैं

संगकारा ने एक स्पोटर्स चैनल से कहा, "हम उस समय पाकिस्तान गए थे, जब सुरक्षा एक मुद्दा था. हमने सुरक्षा पर अपनी चिंताओं के बारे में लिखा था और कहा था कि अगर कुछ होता है तो खिलाड़ियों का बीमा होना चाहिए. इसलिए हमने विनम्रता से मना कर दिया था लेकिन हमें बताया गया था कि उन्होंने सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जमीनी स्तर पर सभी काम किए हैं, इसलिए हम वहां गए थे."

उन्होंने कहा, " उस समय हमारी टीम का मालिश करने वाला व्यक्ति भी सामने ही बैठा था. हमने बंदूक की आवाज सुनी तो उसने सोचा कि वे पटाखे हैं, बाद में वो उठ गया और कहने लगा कि सब नीचे हो जाओ वे बस पर फायरिंग कर रहे हैं. दिलशान भी सामने थे. मैं बस के बीच वाली सीट पर बैठा था. महेला जयवर्धने और मुरलीधरण हमारे ठीक पीछे थे. मुझे याद है कि सलामी बल्लेबाज थरंगा परनविताना सामने था."

मुझे नहीं पता, हम उस दिन कैसे बच पाए

Srilanka team, PAKvsSL
सेना के हेलिकॉप्टर से श्रीलंका के खिलाड़ियों को ले जाया गया

पूर्व कप्तान ने साथ आगे कहा, "उन्होंने कई बार बस की तरफ फायरिंग की, ग्रेनेड फेंके और एक रॉकेट लॉन्चर का भी इस्तेमाल किया. मुझे नहीं पता, हम उस दिन कैसे बच पाए. इस हमले में थिलन को चोट लगी थी जबकि मुझे कंधे के पास चोट आई थी. परनविताना चिल्लाया कि उसे गोली लगी है और उसकी छाती से खून बह रहा था. हम उस समय 'ऊह' और 'आह' की आवाजें साफ सुन रहे थे."

संगकारा ने कहा, " हमला करने वालों ने ड्राइवर को मारने की काफी कोशिश की लेकिन वो हर बार बच गया. वो हीरो था, जिसने हमें वहां से बचाया. वो सीधे बस को स्टेडियम ले गए और फिर हमें उतारा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.