इस्लामाबाद : दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के क्रिकेट दौरों के लिए चुना गया एक खिलाड़ी कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को ये जानकारी दी.
बोर्ड ने दौरों के लिए चुने गए खिलाड़ियों की कोविड-19 वायरस जांच कराई और कहा, "एक खिलाड़ी को छोड़कर टीम के सभी सदस्य नेगेटिव आए हैं."
नेगेटिव आने वाले 34 खिलाड़ी गुरूवार को लाहौर में एकजुट होंगे और शुक्रवार से ट्रेनिंग शिविर शुरू होगा जो 26 मार्च को दक्षिण अफ्रीका रवाना होने तक चलता रहेगा.
यह भी पढ़ें- धीमी यॉर्कर से T20 विश्व कप की तैयारी में जुटे हैं मार्क वुड
बोर्ड ने खिलाड़ी के नाम का खुलासा नहीं किया है लेकिन कहा कि उसका गुरूवार को एक और परीक्षण कराया जायेगा और अगर इसमें वह नेगेटिव आता है तो वो लाहौर जाएगा और दो दिन तक पृथकवास में रहेगा जिसके बाद फिर उसकी जांच होगी.