ETV Bharat / sports

पहली बार वनडे मैच की मेजबानी के लिए अमेरिका तैयार, जानिए किस टीम के साथ होगा मुकाबला

वर्ल्ड कप लीग 2 के तहत अमेरिका में पहली बार 13 सितंबर को वनडे मैच का आयोजन किया जाएगा. ये मैच पापुआ न्यू गिनी और मेजबान अमेरिका के बीच खेला जाएगा.

author img

By

Published : Sep 10, 2019, 7:48 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 4:03 AM IST

One day

लाउडरहिल (फ्लोरिडा): अमेरिका की धरती पर 13 सितंबर को पहली बार वनडे मैच का आयोजन होगा. ये मैच वर्ल्ड कप लीग 2 के तहत हो रही त्रिकोणीय सीरीज में पापुआ न्यू गिनी और मेजबान टीम के बीच खेला जाएगा. इस सीरीज में नामीबिया भी खेल रही है.

नामीबिया टीम
नामीबिया टीम

छह मैचों की त्रिकोणीय सीरीज 2023 विश्व कप को ध्यान में रखकर खेली जा रही है और इस सीरीज के माध्यम से अमेरिका और नामीबिया सीडब्ल्यूसी लीग-2 में पहली बार शिरकत कर रहे हैं. पीएनजी की ये दूसरी सीरीज है.

वीडियो

इस सीरीज के तहत लाउडरहिल में ये टीमें 11 दिनों के भीतर कुल चार-चार मैच खेलेंगी. तीनों टीमें लीग टेबल में अपनी छाप छोड़ने का प्रयास करेंगी.

पापुआ न्यू गिनी टीम
पापुआ न्यू गिनी टीम

अगले ढाई साल में अमेरिका, पीएनजी और नामीबिया को कुल 36 वनडे मैच खेलने हैं और इनमें से चार लाउडरहिल में खेले जाने हैं. हर टीम को इन मैचों से अधिकतम आठ अंक मिलेंगे.

लाउडरहिल (फ्लोरिडा): अमेरिका की धरती पर 13 सितंबर को पहली बार वनडे मैच का आयोजन होगा. ये मैच वर्ल्ड कप लीग 2 के तहत हो रही त्रिकोणीय सीरीज में पापुआ न्यू गिनी और मेजबान टीम के बीच खेला जाएगा. इस सीरीज में नामीबिया भी खेल रही है.

नामीबिया टीम
नामीबिया टीम

छह मैचों की त्रिकोणीय सीरीज 2023 विश्व कप को ध्यान में रखकर खेली जा रही है और इस सीरीज के माध्यम से अमेरिका और नामीबिया सीडब्ल्यूसी लीग-2 में पहली बार शिरकत कर रहे हैं. पीएनजी की ये दूसरी सीरीज है.

वीडियो

इस सीरीज के तहत लाउडरहिल में ये टीमें 11 दिनों के भीतर कुल चार-चार मैच खेलेंगी. तीनों टीमें लीग टेबल में अपनी छाप छोड़ने का प्रयास करेंगी.

पापुआ न्यू गिनी टीम
पापुआ न्यू गिनी टीम

अगले ढाई साल में अमेरिका, पीएनजी और नामीबिया को कुल 36 वनडे मैच खेलने हैं और इनमें से चार लाउडरहिल में खेले जाने हैं. हर टीम को इन मैचों से अधिकतम आठ अंक मिलेंगे.

Intro:Body:

पहली बार वनडे मैच की मेजबानी के लिए अमेरिका तैयार, जानिए किस टीम के साथ होगा मुकाबला



 



वर्ल्ड कप लीग 2 के तहत अमेरिका में पहली बार 13 सितंबर को वनडे मैच का आयोजन किया जाएगा. ये मैच पापुआ न्यू गिनी और मेजबान अमेरिका के बीच खेला जाएगा.



लाउडरहिल (फ्लोरिडा): अमेरिका की धरती पर 13 सितंबर को पहली बार वनडे मैच का आयोजन होगा. ये मैच वर्ल्ड कप लीग 2 के तहत हो रही त्रिकोणीय सीरीज में पापुआ न्यू गिनी और मेजबान टीम के बीच खेला जाएगा. इस सीरीज में नामीबिया भी खेल रही है.



छह मैचों की त्रिकोणीय सीरीज 2023 विश्व कप को ध्यान में रखकर खेली जा रही है और इस सीरीज के माध्यम से अमेरिका और नामीबिया सीडब्ल्यूसी लीग-2 में पहली बार शिरकत कर रहे हैं. पीएनजी की ये दूसरी सीरीज है.



इस सीरीज के तहत लाउडरहिल में ये टीमें 11 दिनों के भीतर कुल चार-चार मैच खेलेंगी. तीनों टीमें लीग टेबल में अपनी छाप छोड़ने का प्रयास करेंगी.



अगले ढाई साल में अमेरिका, पीएनजी और नामीबिया को कुल 36 वनडे मैच खेलने हैं और इनमें से चार लाउडरहिल में खेले जाने हैं. हर टीम को इन मैचों से अधिकतम आठ अंक मिलेंगे.


Conclusion:
Last Updated : Sep 30, 2019, 4:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.