क्राइस्टचर्च: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच जारी है. भारतीय टीम ने पहले दिन लंच तक दो विकेट के नुकसान पर 85 रन बना लिए है. पृथ्वी शॉ ने भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दी और अर्धशतक लगाया. उनको युवा गेंदबाज जैमिसन ने आउट किया.
-
That will be Lunch on Day 1 of the 2nd Test.
— BCCI (@BCCI) February 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
India 85/2 https://t.co/VTLQt4iEFz #NZvIND pic.twitter.com/cmCl6ppnMw
">That will be Lunch on Day 1 of the 2nd Test.
— BCCI (@BCCI) February 29, 2020
India 85/2 https://t.co/VTLQt4iEFz #NZvIND pic.twitter.com/cmCl6ppnMwThat will be Lunch on Day 1 of the 2nd Test.
— BCCI (@BCCI) February 29, 2020
India 85/2 https://t.co/VTLQt4iEFz #NZvIND pic.twitter.com/cmCl6ppnMw
इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. बारिश के कारण टॉस देरी से हुआ.
भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए है. चोटिल इंशात की जगह उमेश यादव को टीम में मौका दिया गया है. वहीं अश्विन की जगह जडेजा को टीम में शामिल किया गया है.
पहले मैच में भारत के लिए कुछ सही नहीं रहा था, सिवाए दो खिलाड़ियों के मयंक अग्रवाल ने दोनों पारियों में विकेट पर टिकने की कला दिखाई थी और दूसरी पारी में पचास का आंकड़ा भी पार किया था. गेंदबाजी में ईशांत शर्मा पांच विकेट लेने में सफल रहे, लेकिन टीम का यह सबसे अनुभवी गेंदबाज दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गया, जिसका कारण टखने में लगी चोट है.
गेंदबाजी में अगर भारत को देखा जाए तो जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी दो बेहतरीन गेंदबाज है. भारतीय गेंदबाजों के लिए भी यह मैच ज्यादा चुनौतीपूर्ण बन गया है.इस समय सबसे मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के तौर पर मशहूर भारतीय गेंदबाज पहले मैच में असरदार नहीं रह पाए थे.
बोल्ट, साउदी और वेग्नर घर में कहीं ज्यादा खतरनाक हैं कप्तान विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे जैसे बल्लेबाजों से सुसज्जित भारत का मजबूत बल्लेबाजी क्रम पहले टेस्ट की दोनों पारियों में 200 का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका था.
-
What a catch! 💥
— ICC (@ICC) February 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Just after he passes 50, Shaw edges one towards the slip cordon, where Tom Latham takes a one-handed stunner. #NZvIND pic.twitter.com/HysQBiPySX
">What a catch! 💥
— ICC (@ICC) February 29, 2020
Just after he passes 50, Shaw edges one towards the slip cordon, where Tom Latham takes a one-handed stunner. #NZvIND pic.twitter.com/HysQBiPySXWhat a catch! 💥
— ICC (@ICC) February 29, 2020
Just after he passes 50, Shaw edges one towards the slip cordon, where Tom Latham takes a one-handed stunner. #NZvIND pic.twitter.com/HysQBiPySX
हेग्ले ओवल की पिच पर यह बल्लेबाज किस तरह से कीवी तिगड़ी का सामना करते हैं वो भी बड़ा सवाल है और सबसे बड़ा सवाल तो खुद कप्तान कोहली से है, जो पिछली कुल 20 पारियों से शतक नहीं जमा पाए हैं.
इस टीम की बल्लेबाजी कोहली के इर्द-गिर्द ही घूमती है. वही अगर विफल हो जाएं तो टीम के आत्मविश्वास पर चोट लाजमी है.
पहले टेस्ट को जीत के बाद कीवी टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने कहा था कि इस मजबूत भारतीय टीम को मात देने के लिए आपको कहीं बेहतर और मजबूत होना होता है. जाहिर है कप्तान जानते हैं कि कोहली की टीम कुछ भी कर सकती है इसलिए दूसरे मैच में वो इत्मिनान नहीं रख सकते.मेजबान टीम हर हाल में अपने विजयी क्रम को जारी रखने की भरसक कोशिश करेगी.