ETV Bharat / sports

भारत को हराकर न्यूजीलैंड ने पूरा किया जीत का 'शतक', एक नजर पहले टेस्ट में बने रिकॉर्ड्स पर - भारत

न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज 3-0 से जीतने के बाद अब टेस्ट सीरीज में भी जीत के साथ शुरुआत की है. न्यूजीलैंड ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत को 4 दिन के अंदर ही 10 विकेट से हराकर अपना 100वां मैच जीता.

NZ Vs IND, 1st Test, Wellington Test
NZ Vs IND, 1st Test
author img

By

Published : Feb 24, 2020, 2:21 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 9:46 AM IST

हैदराबाद : विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती टेस्ट मैच में कीवी तेज गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए. जिसके कारण टीम को 10 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. वहीं इस मैच में कई रिकॉर्ड टूटे.

NZ Vs IND, 1st Test, Wellington Test
100 टेस्ट जीतने वाली टीमें

न्यूजीलैंड की शानदार वापसी

भारत ने न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज में 5-0 से हराया था. जिसके बाद वनडे सीरीज में भारत को न्यूजीलैंड ने 3-0 से हराया. वहीं टेस्ट सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

NZ Vs IND, 1st Test, Wellington Test
100 टेस्ट जीतने वाली टीमें

चौथे दिन भारत ने खोए 6 विकेट

भारतीय टीम दूसरी पारी में 81 ओवर में 191 रन पर ही सिमट गई. भारत ने दिन की शुरुआत चार विकेट के नुकसान पर 144 रनों के साथ की. टीम के खाते में तीन रन ही जुड़े थे कि विहारी पवेलियन लौट लिए. वह अपने खाते में इजाफा नहीं कर पाए. विहारी को टिम साउदी ने बोल्ड किया. रविचंद्रन अश्विन भी साउदी का शिकार बने. साउदी ने चार रन बनाने वाले अश्विन को 162 रनों पर आउट किया. ईशांत शर्मा ने विकेट पर खड़े होकर रहाणे का साथ देने की कोशिश की लेकिन अपनी पारी की 21वीं गेंद पर ही वे कोलिन डी ग्रांडहोम का शिकार हो गए. उन्होंने दो चौकों की मदद से 12 रन बनाए.

NZ Vs IND, 1st Test, Wellington Test
बीसीसीआई का ट्वीट

साउदी ने झटके 5 विकेट

अगला नंबर रहाणे का था. बोल्ट की ऑफ स्टम्प के बाहर की गेंद रहाणे के बल्ले के किनारे को छूते हुए विकेटकीपर बीजे वाटलिंग के हाथों में जा समाई. रहाणे ने 75 गेंदों का सामना कर 29 रन बनाए. ऋषभ पंत की 25 रनों की पारी का अंत साउदी ने 191 के कुल स्कोर पर किया और साउदी ने ही तीन गेंद बाद जसप्रीत बुमराह को पवेलियन भेज भारत को ऑल आउट कर दिया.

NZ Vs IND, 1st Test, Wellington Test, virat kohli
विराट कोहली का प्रदर्शन

न्यूजीलैंड ने जीता 100वां टेस्ट

भारतीय कप्तान विराट कोहली भले ही मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) में केवल एक हार के कारण चिंता न करें, लेकिन ट्रेंट बोल्ट (22 ओवर में 4/39) और टिम साउथी (21 ओवर में 5/61) के बेहतरीन प्रदर्शन ने एक बार भारतीय बल्लेबाजी की पोल खोल दी है.

NZ Vs IND, 1st Test, Wellington Test
आईसीसी का ट्वीट

भारत पर जीत के साथ न्यूजीलैंड सोमवार को खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 100 जीत दर्ज करने वाला सातवां टेस्ट खेलने वाला देश बन गया.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए पहले टेस्ट मैच के दौरान बने रिकॉर्ड्स की लिस्ट

100 टेस्ट जीतने वाली टीमें

199 ऑस्ट्रेलिया (1951)

241 इंग्लैंड (1939)

266 वेस्टइंडीज (1988)

310 दक्षिण अफ्रीका (2006)

320 पाकिस्तान (2006)

432 इंडिया (2009)

441 न्यूजीलैंड (2020)

भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की 10 विकेट से जीत

क्राइस्टचर्च 1989/90

वेलिंगटन 2002/03

वेलिंगटन 2019/20

विराट कोहली की अगुवाई में पहले बल्लेबाजी करने के बाद भारत की टेस्ट में हार

पारी और 159 रन vs इंग्लैंड लॉर्ड्स 2018

10 विकेट vs न्यूजीलैंड वेलिंगटन 2019/20 *

एक मैच की दोनों पारियों में 200 के अंदर सिमटी भारतीय टीम vs न्यूजीलैंड

161 & 121, वेलिंगटन 2002/03

99 और 154, हैमिल्टन 2002/03

165 और 191, वेलिंगटन 2019/20

टिम साउदी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

10/108 v Eng, लॉर्ड्स 2013

9/110 v Ind, वेलिंगटन 2019/20

9/162 v AUS, पर्थ 2019/20

हैदराबाद : विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती टेस्ट मैच में कीवी तेज गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए. जिसके कारण टीम को 10 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. वहीं इस मैच में कई रिकॉर्ड टूटे.

NZ Vs IND, 1st Test, Wellington Test
100 टेस्ट जीतने वाली टीमें

न्यूजीलैंड की शानदार वापसी

भारत ने न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज में 5-0 से हराया था. जिसके बाद वनडे सीरीज में भारत को न्यूजीलैंड ने 3-0 से हराया. वहीं टेस्ट सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

NZ Vs IND, 1st Test, Wellington Test
100 टेस्ट जीतने वाली टीमें

चौथे दिन भारत ने खोए 6 विकेट

भारतीय टीम दूसरी पारी में 81 ओवर में 191 रन पर ही सिमट गई. भारत ने दिन की शुरुआत चार विकेट के नुकसान पर 144 रनों के साथ की. टीम के खाते में तीन रन ही जुड़े थे कि विहारी पवेलियन लौट लिए. वह अपने खाते में इजाफा नहीं कर पाए. विहारी को टिम साउदी ने बोल्ड किया. रविचंद्रन अश्विन भी साउदी का शिकार बने. साउदी ने चार रन बनाने वाले अश्विन को 162 रनों पर आउट किया. ईशांत शर्मा ने विकेट पर खड़े होकर रहाणे का साथ देने की कोशिश की लेकिन अपनी पारी की 21वीं गेंद पर ही वे कोलिन डी ग्रांडहोम का शिकार हो गए. उन्होंने दो चौकों की मदद से 12 रन बनाए.

NZ Vs IND, 1st Test, Wellington Test
बीसीसीआई का ट्वीट

साउदी ने झटके 5 विकेट

अगला नंबर रहाणे का था. बोल्ट की ऑफ स्टम्प के बाहर की गेंद रहाणे के बल्ले के किनारे को छूते हुए विकेटकीपर बीजे वाटलिंग के हाथों में जा समाई. रहाणे ने 75 गेंदों का सामना कर 29 रन बनाए. ऋषभ पंत की 25 रनों की पारी का अंत साउदी ने 191 के कुल स्कोर पर किया और साउदी ने ही तीन गेंद बाद जसप्रीत बुमराह को पवेलियन भेज भारत को ऑल आउट कर दिया.

NZ Vs IND, 1st Test, Wellington Test, virat kohli
विराट कोहली का प्रदर्शन

न्यूजीलैंड ने जीता 100वां टेस्ट

भारतीय कप्तान विराट कोहली भले ही मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) में केवल एक हार के कारण चिंता न करें, लेकिन ट्रेंट बोल्ट (22 ओवर में 4/39) और टिम साउथी (21 ओवर में 5/61) के बेहतरीन प्रदर्शन ने एक बार भारतीय बल्लेबाजी की पोल खोल दी है.

NZ Vs IND, 1st Test, Wellington Test
आईसीसी का ट्वीट

भारत पर जीत के साथ न्यूजीलैंड सोमवार को खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 100 जीत दर्ज करने वाला सातवां टेस्ट खेलने वाला देश बन गया.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए पहले टेस्ट मैच के दौरान बने रिकॉर्ड्स की लिस्ट

100 टेस्ट जीतने वाली टीमें

199 ऑस्ट्रेलिया (1951)

241 इंग्लैंड (1939)

266 वेस्टइंडीज (1988)

310 दक्षिण अफ्रीका (2006)

320 पाकिस्तान (2006)

432 इंडिया (2009)

441 न्यूजीलैंड (2020)

भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की 10 विकेट से जीत

क्राइस्टचर्च 1989/90

वेलिंगटन 2002/03

वेलिंगटन 2019/20

विराट कोहली की अगुवाई में पहले बल्लेबाजी करने के बाद भारत की टेस्ट में हार

पारी और 159 रन vs इंग्लैंड लॉर्ड्स 2018

10 विकेट vs न्यूजीलैंड वेलिंगटन 2019/20 *

एक मैच की दोनों पारियों में 200 के अंदर सिमटी भारतीय टीम vs न्यूजीलैंड

161 & 121, वेलिंगटन 2002/03

99 और 154, हैमिल्टन 2002/03

165 और 191, वेलिंगटन 2019/20

टिम साउदी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

10/108 v Eng, लॉर्ड्स 2013

9/110 v Ind, वेलिंगटन 2019/20

9/162 v AUS, पर्थ 2019/20

Last Updated : Mar 2, 2020, 9:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.