ETV Bharat / sports

T20I सीरीज के करो या मरो मुकाबले के लिए सोफी डिवाइन की उपलब्धता पर विचार कर रहा है NZ

एक मीडिया हाऊस से बातचीत करते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बयान में कहा, "एक व्यापक सीजन के बाद, जो सितंबर 2020 में शुरू हुआ था उसके बाद से सोफी को आराम नहीं मिल पाया है वहीं वो आगे इस बात पर ध्यान देंगी कि आने वाले दिनों में वो अपना क्रिकेट और आराम दोनों को कैसे बैलेंस कर सकती हैं."

NZ to take late call on Sophie Devine's availability for T20I series-decider
NZ to take late call on Sophie Devine's availability for T20I series-decider
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 2:06 PM IST

ऑकलैंड [न्यूजीलैंड]: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 आई सीरीज के निर्णायक मुकाबले के लिए सोफी डिवाइन की उपलब्धता पर न्यूजीलैंड देर से फैसला करेगा.

लंबे सत्र के अंत में थकान से पीड़ित नेपियर में दूसरे टी 20I से डिवाइन ने अपना नाम वापस ले लिया. एमी सैथरवेट ने प्रतियोगिता में कप्तानी संभाली जिसमें व्हाइट फर्न्स को सीरीज जीत मिली.

जब न्यूजीलैंड ने टी 20 आई और वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था तब से डिवाइन नियमित क्रिकेट खेल रही हैं . इसके बाद घरेलू सत्र के लिए घर लौटने से पहले पर्थ स्कॉर्चर्स के साथ महिला बिग बैश लीग का आयोजन किया गया - जिसमें दो सप्ताह का आइसोलेशन शामिल था.

एक मीडिया हाऊस से बातचीत करते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बयान में कहा, "एक व्यापक सीजन के बाद, जो सितंबर 2020 में शुरू हुआ था उसके बाद से सोफी को आराम नहीं मिल पाया है वहीं वो आगे इस बात पर ध्यान देगी कि आने वाले दिनों में वो अपना क्रिकेट और आराम दोनों को कैसे बैलेंस कर सके."

ये भी पढ़ें- CHETESHWAR PUJARA EXCLUSIVE: 'एमएस धोनी के साथ दोबारा खेलने और सीखने को लेकर उत्साहित हूं'

न्यूजीलैंड के कोच बॉब कार्टर ने कहा: "सीधे शब्दों में कहें, तो कई बार इस तरह से हमें हमेशा इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है कि हमारे लोगों को अपने सर्वश्रेष्ठ होने की जरूरत है और क्रिकेट को दूसरे स्थान पर आना चाहिए। वह ऑकलैंड की तरफ से यात्रा कर रहे हैं और हम नहीं बनेंगे. तीसरे टी 20 आई के लिए उसकी उपलब्धता पर कोई भी निर्णय देर से आने तक। "

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच अंतिम और तीसरा टी 20 आई गुरुवार को खेला जाएगा.

ऑकलैंड [न्यूजीलैंड]: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 आई सीरीज के निर्णायक मुकाबले के लिए सोफी डिवाइन की उपलब्धता पर न्यूजीलैंड देर से फैसला करेगा.

लंबे सत्र के अंत में थकान से पीड़ित नेपियर में दूसरे टी 20I से डिवाइन ने अपना नाम वापस ले लिया. एमी सैथरवेट ने प्रतियोगिता में कप्तानी संभाली जिसमें व्हाइट फर्न्स को सीरीज जीत मिली.

जब न्यूजीलैंड ने टी 20 आई और वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था तब से डिवाइन नियमित क्रिकेट खेल रही हैं . इसके बाद घरेलू सत्र के लिए घर लौटने से पहले पर्थ स्कॉर्चर्स के साथ महिला बिग बैश लीग का आयोजन किया गया - जिसमें दो सप्ताह का आइसोलेशन शामिल था.

एक मीडिया हाऊस से बातचीत करते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बयान में कहा, "एक व्यापक सीजन के बाद, जो सितंबर 2020 में शुरू हुआ था उसके बाद से सोफी को आराम नहीं मिल पाया है वहीं वो आगे इस बात पर ध्यान देगी कि आने वाले दिनों में वो अपना क्रिकेट और आराम दोनों को कैसे बैलेंस कर सके."

ये भी पढ़ें- CHETESHWAR PUJARA EXCLUSIVE: 'एमएस धोनी के साथ दोबारा खेलने और सीखने को लेकर उत्साहित हूं'

न्यूजीलैंड के कोच बॉब कार्टर ने कहा: "सीधे शब्दों में कहें, तो कई बार इस तरह से हमें हमेशा इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है कि हमारे लोगों को अपने सर्वश्रेष्ठ होने की जरूरत है और क्रिकेट को दूसरे स्थान पर आना चाहिए। वह ऑकलैंड की तरफ से यात्रा कर रहे हैं और हम नहीं बनेंगे. तीसरे टी 20 आई के लिए उसकी उपलब्धता पर कोई भी निर्णय देर से आने तक। "

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच अंतिम और तीसरा टी 20 आई गुरुवार को खेला जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.