हैदराबाद: 19 सितंबर से यूएई के मैदानों पर इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र का आगाज होने जा रहा है. जैसे जैसे समय बीतता जा रहा है, वैसे वैसे आईपीएल को लेकर सभी की उत्सुकता भी बढ़ती ही जा रही है. आईपीएल 13 में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी यूएई पहुंच चुके हैं. बस इंतजार है तो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के पहुंचने का.
मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया की टीम सीमित ओवर की सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड के दौरे पर है और यह दौरा 16 सितंबर को समाप्त होगा. 16 सितंबर के बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी आईपीएल खेलने के लिए यूएई पहुंचेगे.
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के कई सारे ऐसे मुख्य खिलाड़ी है जिनको आईपीएल में भाग लेना है. ऐसे में सभी टीम फ्रेंचाइजियों ने आईपीएल ग्वर्निंग काउंसिल से यह गुहार लगाई थी कि दोनों देशों के खिलाड़ियों को क्वारंटीन नियमों में कुछ छूट दी जाए.
लेकिन आईपीएल ग्वर्निंग काउंसिल ने टीम फ्रेंचाइजियों कि इस मांग को ठुकरा दिया है. यूएई पहुंचने के बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को छह दिन आइसोलेशन में रहना होगा. इसका सीधा मतलब यह है कि स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल और जोफ्रा आर्चर जैसे बड़े खिलाड़ी शुरुआती मैच में नहीं खेल सकेंगे.
इतना ही नहीं ऑक्शन के दौरान सबसे महंगे बिके तेज गेंदबाज पैट कमिंस जिनको केकेआर ने 15.5 करोड़ में खरीदा था वह भी शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे. बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के 17 सितंबर तक यूएई पहुंचने की उम्मीद है. इसका मतलब वह 23 सितंबर तक टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पाएंगे.
आईपीएल में ऑस्ट्रेलिया के 17 और इंग्लैंड के 13 खिलाड़ी खेलेंगे. खिलाड़ियों को शुरूआती मैच मिस करना राजस्थान रॉयल्स के लिए बहुत महंगा पड़ सकता है. दरअसल, राजस्थान की टीम में स्मिथ, जोस बटलर और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर शामिल है.