चेन्नई : सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटॉर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि आईपीएल 2021 के लिए वेन्यू को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली हैं. हालांकि उनका 25 सदस्यीय स्क्वॉड पूरी तरह से हर तरह की परिस्थिति का सामना करने के लिए काफी रहेगा.
लक्ष्मण ने कहा, "अभी तक कोई क्लैरिटी नहीं है (आईपीएल वेन्यू के बारे में). बीसीसीआई कई विकल्प खोजेगा, जो इस टूर्नामेंट के लिए सर्वश्रेष्ठ रहेगा. हमें पता है कि ये हाई प्रोफाइल टूर्नामेंट है और कई स्टेकहोल्डर्स हैं जो इसमें अहम भूमिका निभाते हैं. यूएई में आईपीएल करवाने का पूरा श्रेय बीसीसीआई को जाता है, महामारी में सभी प्रोटोकॉल के अंतरगत लीग करवाई गई."
उन्होंने वेन्यू और अपनी प्लानिंग के बारे में कहा, "इसलिए हमने 25 खिलाड़ियों का स्क्वॉड तैयार किया है ताकि वे अलग अलग परिस्थितियों में ढल जाएं. अगर भारत में लीग होती है तो देश के अलग अलग जगह की अलग अलग परिस्थितियां होती हैं. चेन्नई मं टर्नर चाहिए, मुंबई या बेंगलुरू में गेंदबाजों के लिए कब्रस्तान है. तो इसलिए हमारे पास 25 खिलाड़ी हैं."
यह भी पढ़ें- दुती चंद ने साल की शुरुआत जीत के साथ की, 100 मीटर स्प्रिंट स्पर्धा में रहीं विजय
आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑक्शन में 3.8 करोड़ रुपये खर्च किए और तीन खिलाड़ी खरीदे. उन्होंने केदार जाधव को 2 करोड़ रुपये में, मुजीब जादरान को 1.5 करोड़ रुपये में और जे सुचित को 30 लाख रुपये में खरीदा है.