ETV Bharat / sports

AUCKLAND ODI : नियम के खिलाफ जाकर निकोल्स ने लिया रिव्यू, अपांयर पर भड़के विराट - Nichols took a review by going against the rules

ऑकलैंड वनडे में कीवी बल्लेबाज हेनरी निकोल्स ने तय समय के बाद डीआरएस लिया जिसके बाद विराट कोहली अंपायर  ब्रूस ऑक्सेनफॉर्ड पर गुस्सा हो गए.

AUCKLAND ODI
AUCKLAND ODI
author img

By

Published : Feb 8, 2020, 3:21 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 3:34 PM IST

ऑकलैंड: भारत और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड वनडे के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली का गुस्सा एक बार फिर देखने को मिला. इस बार उनके गुस्से का शिकार अंपायर ब्रूस ऑक्सेनफॉर्ड हुए.

विराट कोहली
विराट कोहली
हालांकि यहां विराट का गुस्सा सही था. दरअसल, एक खिलाड़ी को डीआरएस लेने के लिए 15 सेकंड मिलते हैं, लेकिन इस तय समय के बाद हेनरी निकोल्स ने डीआरएस लिया, जिसे अंपायर ने मंजूर कर दिया.इस पर विराट अपना आपा खो बैठे. ये न्यूजीलैंड की पारी के 17वें ओवर में हुआ. दरअसल, भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल की गेंद ओपनर हेनरी निकोल्स के पैड पर जाकर लगी.
हेनरी निकोल्स
हेनरी निकोल्स
वे स्वीप शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन चूक गए थे. इस पर टीम इंडिया ने एलबीडब्ल्यू की जबरदस्त अपील की और अंपायर ब्रूस ने उंगली उठी दी. दूसरी ओर, डीआरएस के 15 सेकंड का काउंट डाउन भी शुरू हो गया.इस बीच निकोल्स अपने साथी गप्टिल से जब तक करके रीव्यू का फैसला लेते 15 सेंकड खत्म हो गए. हैरान करने वाली बात ये थी कि फील्ड अंपायर ब्रूस ने बल्लेबाज के रीव्यू को मंजूर करते हुए फैसला थर्ड अंपायर को रेफर कर दिया.
हेनरी निकोल्स
हेनरी निकोल्स
नियम के मुताबिक ऐसा होना नहीं चाहिए था. इस बात से नाराज कप्तान विराट कोहली ब्रूस के पास पहुंचे और उनसे कुछ बात करते दिखे, लेकिन अंत में फैसला तो अंपायर का ही होता है.

यह भी पढ़ें- T20I Tri-Series : मंधाना-शेफाली ने दिलाई भारत को जीत, टीम कंगारू को सात विकेट से हराया

हालांकि रीव्यू में गेंद ऑफ स्टंप्स से बाहर जा रही थी, लेकिन यह अंपायर्स कॉल थी तो निकोल्स को आउट होना ही पड़ा. इससे पहले हेनरी और मार्टिन गप्टिल ने पहले विकेट के लिए 16.5 ओवर में 93 रन जोड़े थे. हेनरी ने 59 गेंदों में 5 चौके की मदद से 41 रन बनाए.

ऑकलैंड: भारत और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड वनडे के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली का गुस्सा एक बार फिर देखने को मिला. इस बार उनके गुस्से का शिकार अंपायर ब्रूस ऑक्सेनफॉर्ड हुए.

विराट कोहली
विराट कोहली
हालांकि यहां विराट का गुस्सा सही था. दरअसल, एक खिलाड़ी को डीआरएस लेने के लिए 15 सेकंड मिलते हैं, लेकिन इस तय समय के बाद हेनरी निकोल्स ने डीआरएस लिया, जिसे अंपायर ने मंजूर कर दिया.इस पर विराट अपना आपा खो बैठे. ये न्यूजीलैंड की पारी के 17वें ओवर में हुआ. दरअसल, भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल की गेंद ओपनर हेनरी निकोल्स के पैड पर जाकर लगी.
हेनरी निकोल्स
हेनरी निकोल्स
वे स्वीप शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन चूक गए थे. इस पर टीम इंडिया ने एलबीडब्ल्यू की जबरदस्त अपील की और अंपायर ब्रूस ने उंगली उठी दी. दूसरी ओर, डीआरएस के 15 सेकंड का काउंट डाउन भी शुरू हो गया.इस बीच निकोल्स अपने साथी गप्टिल से जब तक करके रीव्यू का फैसला लेते 15 सेंकड खत्म हो गए. हैरान करने वाली बात ये थी कि फील्ड अंपायर ब्रूस ने बल्लेबाज के रीव्यू को मंजूर करते हुए फैसला थर्ड अंपायर को रेफर कर दिया.
हेनरी निकोल्स
हेनरी निकोल्स
नियम के मुताबिक ऐसा होना नहीं चाहिए था. इस बात से नाराज कप्तान विराट कोहली ब्रूस के पास पहुंचे और उनसे कुछ बात करते दिखे, लेकिन अंत में फैसला तो अंपायर का ही होता है.

यह भी पढ़ें- T20I Tri-Series : मंधाना-शेफाली ने दिलाई भारत को जीत, टीम कंगारू को सात विकेट से हराया

हालांकि रीव्यू में गेंद ऑफ स्टंप्स से बाहर जा रही थी, लेकिन यह अंपायर्स कॉल थी तो निकोल्स को आउट होना ही पड़ा. इससे पहले हेनरी और मार्टिन गप्टिल ने पहले विकेट के लिए 16.5 ओवर में 93 रन जोड़े थे. हेनरी ने 59 गेंदों में 5 चौके की मदद से 41 रन बनाए.

Intro:Body:

ऑकलैंड: नियम के खिलाफ जाकर निकोल्स ने लिया रिव्यू, अपांयर पर भड़के विराट



 



ऑकलैंड वनडे में कीवी बल्लेबाज हेनरी निकोल्स ने तय समय के बाद डीआरएस लिया जिसके बाद विराट कोहली अंपायर  ब्रूस ऑक्सेनफॉर्ड पर गुस्सा हो गए.





ऑकलैंड: भारत और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड वनडे के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली का गुस्सा एक बार फिर देखने को मिला. इस बार उनके गुस्से का शिकार अंपायर ब्रूस ऑक्सेनफॉर्ड हुए.

हालांकि यहां विराट का गुस्सा सही था. दरअसल, एक खिलाड़ी को डीआरएस लेने के लिए 15 सेकंड मिलते हैं, लेकिन इस तय समय के बाद हेनरी निकोल्स ने डीआरएस लिया, जिसे अंपायर ने मंजूर कर दिया.

इस पर विराट अपना आपा खो बैठे. ये न्यूजीलैंड की पारी के 17वें ओवर में हुआ. दरअसल, भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल की गेंद ओपनर हेनरी निकोल्स के पैड पर जाकर लगी.

वे स्वीप शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन चूक गए थे. इस पर टीम इंडिया ने एलबीडब्ल्यू की जबरदस्त अपील की और अंपायर ब्रूस ने उंगली उठी दी. दूसरी ओर, डीआरएस के 15 सेकंड का काउंट डाउन भी शुरू हो गया.

इस बीच निकोल्स अपने साथी गप्टिल से जब तक करके रीव्यू का फैसला लेते 15 सेंकड खत्म हो गए. हैरान करने वाली बात ये थी कि फील्ड अंपायर ब्रूस ने बल्लेबाज के रीव्यू को मंजूर करते हुए फैसला थर्ड अंपायर को रेफर कर दिया.

नियम के मुताबिक ऐसा होना नहीं चाहिए था. इस बात से नाराज कप्तान विराट कोहली ब्रूस के पास पहुंचे और उनसे कुछ बात करते दिखे, लेकिन अंत में फैसला तो अंपायर का ही होता है.

हालांकि रीव्यू में गेंद ऑफ स्टंप्स से बाहर जा रही थी, लेकिन यह अंपायर्स कॉल थी तो निकोल्स को आउट होना ही पड़ा. इससे पहले हेनरी और मार्टिन गप्टिल ने पहले विकेट के लिए 16.5 ओवर में 93 रन जोड़े थे. हेनरी ने 59 गेंदों में 5 चौके की मदद से 41 रन बनाए.


Conclusion:
Last Updated : Feb 29, 2020, 3:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.