वेलिंगटन : वेलिंगटन में कोविड-19 संबंधित पाबंदियों में ढील दिए जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को न्यूजीलैंड के अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय और इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड महिला टीम के अंतिम मैच के लिए दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.
ये भी पढ़े : साउदी को अंपायर के फैसले पर असहमति जताने के लिए मिली ये सजा
पिछले हफ्ते न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने देश में कोविड-19 लॉकडाउन की नई पाबंदियों की घोषणा की थी.
वेलिंगटन को सतर्कता प्रणाली में दूसरे स्तर में रखा गया था जिसमें खेल प्रतिस्पर्धाओं को दर्शकों के बिना ही आयोजित करने की अनुमति थी. लेकिन अब इनमें ढील दी गई है.
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बयान में कहा, "वेलिंगटन के सतर्कता के स्तर में ढील देने का मतलब है कि दर्शक अब रविवार को स्काई स्टेडियम में अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय डबल-हेडर मुकाबले देख सकते हैं."
ये भी पढ़े : फिंच की पारी से ऑस्ट्रेलिया की वापसी, जीत के साथ सीरीज बराबरी पर आया
न्यूजीलैंड पुरूष टीम के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय और न्यूजीलैंड महिला टीम के इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टी20 मुकाबले को इस हफ्ते के शुरू में 'लाजिस्टिकल' कारणों से तौरंगा से हटा दिया गया था. बुधवार को मैचों को ऑकलैंड से वेलिंगटन में शिफ्ट कर दिया था.