ETV Bharat / sports

विश्व कप फाइनल में पहनी जर्सी को दान करेगा ये कीवी खिलाड़ी, जानिए वजह

author img

By

Published : May 2, 2020, 1:52 PM IST

Updated : May 2, 2020, 2:08 PM IST

बल्लेबाज हेनरी निकोल्स ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अपना योगदान देने का फैसला किया है. जिसके लिए वो इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल मैच में पहनी अपनी जर्सी को नीलाम करेंगे.

New Zealand cricketer Henry Nicholls
New Zealand cricketer Henry Nicholls

वेलिंगटन : न्यूजीलैंड के बल्लेबाज हेनरी निकोल्स ने क्रिकेट विश्व कप (2019) के फाइनल में पहनी जर्सी को कोविड-19 महामारी से प्रभावित हुए परिवारों की मदद के लिए दान देने का फैसला किया है. निकोल्स इस जर्सी को यूनिसेफ (संयुक्त राष्ट्र बाल कोष) न्यूजीलैंड को दान करेंगे.

  • New Zealand Cricketer 🏏Henry Nicholls has offered up one of his prized 2019 Cricket World Cup jerseys, signed by the whole team! One lucky donor who has supported our #FoodForKiwiFamilies Appeal will receive it. https://t.co/n0MChBRsN6

    — UNICEF New Zealand (@UNICEFNZ) May 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाग्यशाली विजेता को इसे दिया जाएगा

यूनिसेफ ने ट्वीट किया, ''न्यूजीलैंड के क्रिकेटर हेनरी निकोल्स ने 2019 क्रिकेट विश्व कप में इस्तेमाल की गई जर्सी को दान देने का फैसला किया है जिस पर पूरी टीम के हस्ताक्षर होंगे. न्यूजीलैंड में परिवारों को खाना खिलाने वाले एक भाग्यशाली विजेता को इसे दिया जाएगा. अगर आप भी इसे हासिल करना चाहते है तो दान करिए''

निकोल्स ने काले रंग की इस जर्सी का इस्तेमाल इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में खले गए फाइनल में किया था. इस रोमांचक मुकाबले में हालांकि किस्मत ने न्यूजीलैंड का साथ नहीं दिया. मैंच टाई होने के बाद सुपर ओवर का सहारा लिया गया. सुपर ओवर भी टाई रहा. जिसके बाद अधिक बाउंड्री संख्या के आधार पर इंग्लैंड चैम्पियन बना.

New Zealand cricketer Henry Nicholls
बल्लेबाज हेनरी निकोल्स

इन खिलाड़ियों ने भी अपने से जुड़ी चीजें नीलाम करने का फैसला किया

फाइनल में 55 रन की पारी खेलने वाले निकोल्स ने कहा, ''लॉकडाउन शुरु होने के बाद से न्यूजीलैंड में खाने के पार्सल की मांग में तीन गुना इजाफा हुआ है. लोगों को दान करने के लिए प्रेरित करने के लिए मैंने अपनी शर्ट दान करने का फैसला किया.'' भारतीय कप्तान विराट कोहली और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने भी आईपीएल के एक मैच से जुड़ी चीजों को नीलाम करने का फैसला किया है. इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर ने विश्व कप फाइनल की जर्सी को नीलाम किया था.

वेलिंगटन : न्यूजीलैंड के बल्लेबाज हेनरी निकोल्स ने क्रिकेट विश्व कप (2019) के फाइनल में पहनी जर्सी को कोविड-19 महामारी से प्रभावित हुए परिवारों की मदद के लिए दान देने का फैसला किया है. निकोल्स इस जर्सी को यूनिसेफ (संयुक्त राष्ट्र बाल कोष) न्यूजीलैंड को दान करेंगे.

  • New Zealand Cricketer 🏏Henry Nicholls has offered up one of his prized 2019 Cricket World Cup jerseys, signed by the whole team! One lucky donor who has supported our #FoodForKiwiFamilies Appeal will receive it. https://t.co/n0MChBRsN6

    — UNICEF New Zealand (@UNICEFNZ) May 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाग्यशाली विजेता को इसे दिया जाएगा

यूनिसेफ ने ट्वीट किया, ''न्यूजीलैंड के क्रिकेटर हेनरी निकोल्स ने 2019 क्रिकेट विश्व कप में इस्तेमाल की गई जर्सी को दान देने का फैसला किया है जिस पर पूरी टीम के हस्ताक्षर होंगे. न्यूजीलैंड में परिवारों को खाना खिलाने वाले एक भाग्यशाली विजेता को इसे दिया जाएगा. अगर आप भी इसे हासिल करना चाहते है तो दान करिए''

निकोल्स ने काले रंग की इस जर्सी का इस्तेमाल इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में खले गए फाइनल में किया था. इस रोमांचक मुकाबले में हालांकि किस्मत ने न्यूजीलैंड का साथ नहीं दिया. मैंच टाई होने के बाद सुपर ओवर का सहारा लिया गया. सुपर ओवर भी टाई रहा. जिसके बाद अधिक बाउंड्री संख्या के आधार पर इंग्लैंड चैम्पियन बना.

New Zealand cricketer Henry Nicholls
बल्लेबाज हेनरी निकोल्स

इन खिलाड़ियों ने भी अपने से जुड़ी चीजें नीलाम करने का फैसला किया

फाइनल में 55 रन की पारी खेलने वाले निकोल्स ने कहा, ''लॉकडाउन शुरु होने के बाद से न्यूजीलैंड में खाने के पार्सल की मांग में तीन गुना इजाफा हुआ है. लोगों को दान करने के लिए प्रेरित करने के लिए मैंने अपनी शर्ट दान करने का फैसला किया.'' भारतीय कप्तान विराट कोहली और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने भी आईपीएल के एक मैच से जुड़ी चीजों को नीलाम करने का फैसला किया है. इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर ने विश्व कप फाइनल की जर्सी को नीलाम किया था.

Last Updated : May 2, 2020, 2:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.