ETV Bharat / sports

धोनी के संन्यास का फैसला उन्हीं पर छोड़ देना चाहिए: कुलदीप यादव - कुलदीप यादव

भारतीय टीम के स्पिनर कुलदीप यादव ने कहा, "वह काफी फिट हैं और निजी तौर पर मुझे लगता है कि उन्हें भारत के लिए खेलना चाहिए. एक प्रशंसक के तौर पर मैं निश्चित तौर पर उन्हें खेलते देखना चाहता हूं. "

Ms Dhoni and Kuldeep Yadav
Ms Dhoni and Kuldeep Yadav
author img

By

Published : May 8, 2020, 4:20 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्पिनर कुलदीप यादव को लगता है कि महेंद्र सिंह धोनी काफी फिट हैं और देश के लिए खेल सकते हैं. उन्होंने साथ ही कहा है कि धोनी के भविष्य का फैसला उन्हीं के (धोनी के) हाथों में है और इसे लेकर लगातार बात करने की जरूरत नहीं है.

धोनी ने आखिरी बार पिछले साल विश्व कप के सेमीफाइनल में मैदान पर कदम रखा था और इसके बाद वह भारतीय टीम के साथ नहीं दिखे हैं. तब से उन्हें लेकर अटकलों का बाजार गर्म है.

कुलदीप ने एक वीडियो सेशन में कहा, "मैं निश्चित तौर पर धोनी को याद कर रहा हूं. आप जब भी किसी सीनियर खिलाड़ी के साथ खेलते हो तो आप उनके मुरीद हो जाते हो और उनकी कमी आपको खलने लगती है."

कुलदीप यादव, Kuldeep Yadav, MS dhoni
कोहली और धोनी के साथ कुलदीप यादव

उन्होंने कहा, "जहां तक उनके संन्यास की बात है, यह धोनी का फैसला है जो उन्हीं पर छोड़ देना चाहिए. इस मामले पर बहस करने का कोई मतलब नहीं है."

उन्होंने कहा, "वह काफी फिट हैं और निजी तौर पर मुझे लगता है कि उन्हें भारत के लिए खेलना चाहिए. एक प्रशंसक के तौर पर मैं निश्चित तौर पर उन्हें खेलते देखना चाहता हूं. अगर वह खेलते हैं तो हमारे लिए काफी आसान होगा."

इसके अलावा उन्होंने कहा जब वह स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल के साथ मैदान में होते हैं तो उन्हें एक दूसरे को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरणा मिलती है. उन्होंने कहा जब हम दोनों खिलाड़ी साथ में गेंदबाजी कर रहे होते हैं तो टीम को ज्यादा सफलता हासिल होती है.

कुलदीप यादव, Kuldeep Yadav, MS dhoni
कुलदीप यादव

कुलदीप यादव ने कहा कि उनके करियर को सही आकार देने में पूर्व ऑस्ट्रेलियन स्पिनर शेन वॉर्न का अहम रोल रहा है. 2018-19 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान शेन वॉर्न को कुलदीप यादव को सलाह देते हुए भी देखा गया था.

उन्होंने कहा, "शेन वॉर्न सबसे महान स्पिनर हैं, जिन्हें मैंने कभी देखा है. मेरे करियर में भी उनकी बहुत बड़ी भूमिका रही है. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है और उनकी खासियतों को समझने की कोशिश की है."

नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्पिनर कुलदीप यादव को लगता है कि महेंद्र सिंह धोनी काफी फिट हैं और देश के लिए खेल सकते हैं. उन्होंने साथ ही कहा है कि धोनी के भविष्य का फैसला उन्हीं के (धोनी के) हाथों में है और इसे लेकर लगातार बात करने की जरूरत नहीं है.

धोनी ने आखिरी बार पिछले साल विश्व कप के सेमीफाइनल में मैदान पर कदम रखा था और इसके बाद वह भारतीय टीम के साथ नहीं दिखे हैं. तब से उन्हें लेकर अटकलों का बाजार गर्म है.

कुलदीप ने एक वीडियो सेशन में कहा, "मैं निश्चित तौर पर धोनी को याद कर रहा हूं. आप जब भी किसी सीनियर खिलाड़ी के साथ खेलते हो तो आप उनके मुरीद हो जाते हो और उनकी कमी आपको खलने लगती है."

कुलदीप यादव, Kuldeep Yadav, MS dhoni
कोहली और धोनी के साथ कुलदीप यादव

उन्होंने कहा, "जहां तक उनके संन्यास की बात है, यह धोनी का फैसला है जो उन्हीं पर छोड़ देना चाहिए. इस मामले पर बहस करने का कोई मतलब नहीं है."

उन्होंने कहा, "वह काफी फिट हैं और निजी तौर पर मुझे लगता है कि उन्हें भारत के लिए खेलना चाहिए. एक प्रशंसक के तौर पर मैं निश्चित तौर पर उन्हें खेलते देखना चाहता हूं. अगर वह खेलते हैं तो हमारे लिए काफी आसान होगा."

इसके अलावा उन्होंने कहा जब वह स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल के साथ मैदान में होते हैं तो उन्हें एक दूसरे को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरणा मिलती है. उन्होंने कहा जब हम दोनों खिलाड़ी साथ में गेंदबाजी कर रहे होते हैं तो टीम को ज्यादा सफलता हासिल होती है.

कुलदीप यादव, Kuldeep Yadav, MS dhoni
कुलदीप यादव

कुलदीप यादव ने कहा कि उनके करियर को सही आकार देने में पूर्व ऑस्ट्रेलियन स्पिनर शेन वॉर्न का अहम रोल रहा है. 2018-19 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान शेन वॉर्न को कुलदीप यादव को सलाह देते हुए भी देखा गया था.

उन्होंने कहा, "शेन वॉर्न सबसे महान स्पिनर हैं, जिन्हें मैंने कभी देखा है. मेरे करियर में भी उनकी बहुत बड़ी भूमिका रही है. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है और उनकी खासियतों को समझने की कोशिश की है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.